सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना शहर के भीतर नगरपरिषद प्रशासन द्वारा सडक़ों के इर्द-गिर्द और सर्विस लाइनों पर जमे कच्चे-पक्के कब्जों, अतिक्रमणों को हटाने के लिए लंबे समय से कोई अभियान नही चलाया गया ह
। प्रशासन की अनदेखी और लापरवाही से अतिक्रमणकारियों ने फिर से अपने पांव पसारने शुरू कर दिए है। बसअड्डे के बाहर मेन रोड पर, शहर पुलिस थाने के सामने, बाइपास एरिया में तावडू रोड, पलवल रोड, इंडरी मोड़ तथा चुंगी नंबर एक से निरंकारी कॉलेज तक अतिक्रमणकारी प्रशासन के नियमों की धडल्ले से धज्जियां उड़ा रहे है। सर्विस रोड पर शनै: शनै: अतिक्रमणकारी पुन: कब्जा जमाने में लगे हुए है। काबिले गौर यह है कि शहर के भीतर वाली सडक़ों पर तो अतिक्रमणकारियों का इतना जबरदस्त हौसला बुलंद है कि अतिक्रमण के आगे बाजार में वाहन आवाजाही तो दूर पैदल चलना भी दूभर हो गया है। क्षेत्र के जागरूक लोगों में सतर्कता एवं निगरानी कमेटी के मैंबर मास्टर गंगादान डागर, महाशय नत्थूराम आर्य, नेपाल खारी, बिशन गुर्जर, ललित शर्मा आदि का कहना है कि शहर की सडक़ों, बाजार और सर्विस लाइनों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए वह जल्द ही भारी पुलिस बल लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाना चाहिए ताकि सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्त रहने पर सडक़ें खुली और चौड़ी नजर आए। वहीं पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानियों से ना जूझना पड़े और आम लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाई जा सके। बताते चले कि सोहना शहर में बाईपास से निरंकारी कॉलेज तक और गोल चक्कर से चुंगी एक तक सर्विस लाइन पर पुन: अतिक्रमण के चलते कही मोटर मैकेनिक सर्विस लाइन के ऊपर वाहनों को ठीक करते नजर आते है तो कही सर्विस लाइन वाली सडक़ पर डंपर, ट्रक, ईंटों से भरे टै्रक्टर खड़े नजर आते है। पूर्व नगरपार्षद ओमप्रकाश सैनी, नगरपार्षद राजीव यादव बालूदिया ने भी स्थानीय शासन-प्रशासन से जनहित में इस तरफ ध्यान देेने और अतिक्रमण को हटवाए जाने की मांग की है। नगरपार्षद राजीव यादव बालूदिया का कहना है कि महाशिवरात्रि का त्यौहार सिर पर है और होली भी जल्द आने वाली है। त्यौहारों पर बाजार और शहर में ज्यादा भीड़भाड़ होती है। ऐसे में नगरपरिषद और पुलिस प्रशासन को स्वयं ही शहर की तमाम सडक़ों, सर्विस लाइन और बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने की पहल करनी चाहिए ताकि त्यौहार पर बाजार के भीतर खरीददारी करने आए लोगों को जाम आदि समस्या से दो-चार ना होना पड़े।
Comments