ग्रीनबैल्ट में चल रहे 80 ढाबे जल्द होंगे धराशायी-चलेगा तोडफ़ोड़ अभियान

Khoji NCR
2021-02-28 08:59:00

सोहना,(उमेश गुप्ता): ग्रीनबैल्ट में चल रहे 80 ढाबों को धराशायी करने के लिए मेनपावर और पीले पंजे की मदद से जल्द ही तोडफ़ोड़ अभियान चलेगा ताकि ग्रीनबैल्ट वाली जमीन को पूरी तरह कब्जा मुक्त कराया जा

के। तोडफ़ोड़ की यह कार्रवाई नगर योजनाकार विभाग की इंफोर्समेंट टीम की तरफ से जल्द अमल में लाई जाएगी। डीटीपी इंफोर्समेंट आरएस बाठ ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि ग्रीन बैल्ट में चल रहे 80 ढाबों को स्वेच्छापूर्वक हटाए जाने के लिए इन ढाबा संचालकों को एक पखवाडे का समय अपने ढाबे हटाने के लिए दिया गया है। यदि निर्धारित समयावधि के भीतर ढाबा संचालकों ने अपने ढाबे स्वेच्छापूर्वक हटाकर ग्रीन बैल्ट वाली भूमि को खाली नही किया तो डीटीपीई की टीम ग्रीनबैल्ट में चल रहे 80 ढाबों को धराशायी करने के लिए मेनपावर और पीले पंजे की मदद से जल्द ही तोडफ़ोड़ अभियान चलाएगी और तोडफ़ोड़ के दौरान आने वाला खर्चा भी तोड़े जाने वाले ढाबा संचालकों से वसूला जाएगा। जरूरत समझे जाने पर इन ढाबा संचालकों के खिलाफ ग्रीन बैल्ट भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने के आरोप में पुलिस थाने में मुकदमे दर्ज कराए जाएंगे। डीटीपी इंफोर्समेंट आरएस बाठ की माने तो ऐसे 80 ढाबों की पहचान कर ली गई है, जो ढाबे नगर योजनाकार विभाग से बिना लिखित स्वीकृति और भू-उपयोग परिवर्तन एनओसी लिए बिना अवैध तरीके से चलाए जा रहे है। इनमें से अधिकतर ढाबे तो नेशनल हाईवे की ग्रीन बैल्ट में चल रहे है। पहचान में आए सभी ढाबों को अपने ढाबे खुद ही हटाए जाने के लिए कारण बताओ नोटिस भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Comments


Upcoming News