सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना हलका में एसडीएम पद पर कार्यरत रहे सतीश यादव को मुख्यमंत्री मनोहरलाल सरकार द्वारा गांव बादशाहपुर में एसडीएम लगाए जाने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। भाजप
नेता कमल सिंह धुनेलिया, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के हलका अध्यक्ष चौधरी दयाराम सैनी, अग्रवालसभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, नरेश सैनी एडवोकेट, युवा समाजसेवी अमित गोयल, व्यापारमंडल संघ के उपाध्यक्ष रोहित गर्ग, जेवरात सर्राफा व्यापारी एसोसिएशन से जुड़े कारोबारी संजीव गुप्ता, अग्रवालसभा के सचिव पंकज गुप्ता, खेलस्टेडियम व्यापारी एसोसिएशन के नेता सेठ नारायण दास गर्ग, युवा गुर्जर नेता कर्मपाल बोकन सिरसका, पूर्व नगरपार्षद ओमप्रकाश सैनी, गांव रायसीना में रहने वाले देवेन्द्र हांडा, सैनी युवा संगठन से कृष्ण सैनी, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान देवदत्त शर्मा एडवोकेट, नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन राजकुमार गोयल एडवोकेट, सोहना व्यापारमंडल संघ के मुख्य सलाहकार उमेश अग्रवाल, अखिल भारतीय शहीदाने सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ताराचंद गर्ग, व्यापारी नेता नरेन्द्र गर्ग अड़बरिया, क्रिकेट कोच टेकचंद बंसल आदि प्रमुखजनों ने सोहना में एसडीएम पद पर कार्यरत रहे एचसीएस अधिकारी सतीश यादव को गांव बादशाहपुर में एसडीएम लगाए जाने पर खुशी जाहिर की है और कहा है कि सतीश यादव नेकदिल इंसान के साथ-साथ अपने कर्तव्य के प्रति सजग अधिकारी के रूप में विशिष्ठ पहचान रखते है। क्षेत्र की जनता उनकी कार्यप्रणाली की बदौलत आज भी उनकी कार्यप्रणाली की बदौलत उन्हे याद करती है। गौरतलब ये है कि बादशाहपुर में एसडीएम पद पर कार्यरत रही मनीषा शर्मा को अन्यत्र भेजा गया है।
Comments