सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना में दिल्ली-मुुंबई हाईवे का निर्माण कर रही एपको इंटरप्राइजिज कंपनी में कार्यरत तीन कर्मचारियों के साथ रात के वक्त एक सेंट्रो सवार युवकों द्वारा मारपीट करने का मामला
सामने आया है। इस मामले में जयप्रकाश पुत्र राजेन्द्रप्रसाद की शिकायत पर पुलिस ने सेंट्रो सवार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल करते हुए दोनों युवकों की पहचान कर उन्हे पकडऩे में कामयाबी पाई है। पकड़े गए युवकों की पहचान बिजेन्द्र मूल निवासी गांव दमदमा, दीपक कुमार निवासी गांव लोहटकी के रूप में हुई है। काबिले गौर यह है कि कई दिन पहले सोहना में दिल्ली-मुुंबई हाईवे का निर्माण कर रही एपको इंटरप्राइजिज कंपनी में कार्यरत रहे इंजीनियर रोहित शर्मा की रात के वक्त एक युवक ने उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी, जब रोहित शर्मा ने इस वारदात से दस दिन पहले उसे साइट से चोरी करते पकड़े जाने पर धमकाया था। जिससे आरोपी रंजिश रखने लगा और मौका हाथ लगते ही कई दिनों पहले एक रात में अवैध हथियार से रोहित शर्मा की गोली मारकर हत्या कर डाली। उस मामले में पुलिस ने हत्यारोपी भीम सिंह राघव पुत्र डूंगर सिंह राघव निवासी गांव हिलालपुर, थाना रोजकामेव, जिला नूंह मेवात को गिरफ्तार कर अदालत के आदेश पर भौंड़सी जेल भेज दिया लेकिन सोहना में दिल्ली-मुुंबई हाईवे का निर्माण कर रही एपको इंटरप्राइजिज कंपनी में कार्यरत तीन कर्मचारियों के साथ रात के वक्त एक सेंट्रो सवार युवकों द्वारा मारपीट की वारदात सामने आने के बाद चाहे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और इंजीनियर की हत्या और 3 कर्मचारियों से मारपीट की वारदात के बाद यहां कार्यरत कर्मचारी खौफजदा और दहशत में आ गए है।
Comments