सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर संघ परिवार से जुड़े कार्यकर्ताओं की बैठक गर्मचश्मा श्रीशिवकुंड के समीप बने माधवभवन कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में उपस्थित स्वयंसेवकों ने वर्ष-2002 में अयोध्या स
े कार सेवा करके वापिस लौट रहे 59 हिंदुओं को गोधरा में ट्रेन में जिंदा जलाए जाने वाली घटना को याद करते हुए श्रीराममंदिर के लिए शहादत देने वाले रामभक्तों को 2 मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर बोलते हुए वयोवृद्ध समाजसेवी कृष्ण मुखी, नगरपार्षद नगेश मुखी, श्री सनातन धर्मसभा के प्रधान डाक्टर नरेश पाहूजा, युवा समाजसेवी विनीत रतड़ा, व्यापारमंडल संघ के अध्यक्ष मनोज बजरंगी, अग्रवालसभा के पूर्व प्रधान सेठ विजय अग्रवाल, नगरपालिकापरिषद के पूर्व चेयरमैन राजकुमार गोयल एडवोकेट, नंबरदार रामचन्द्र सैनी, ओमप्रकाश दिलेर, अग्रवालसभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, डाक्टर भीमराव अंबेडकर से जुड़े होशियार सिंह, सुनील पंवार, हेमंत आर्य, राकेश जांगडा, चन्द्रभान रतड़ा, चन्दर आर्य, सुदर्शन आर्य, पवन गर्ग, राजकुमार सिंगला, वयोवृद्ध समाजसेवी मेघराज आर्य, संघ के उप जिला कार्यवाह रहे कैलाश जी, सुदर्शन आर्य, भीम सिंह भाटी, विश्वामित्र गर्ग आदि वक्ताओं ने कहा कि आज खुशी का दिन है कि अयोध्या में प्रभु श्रीराममंदिर का भव्य निर्माण होने वाला है लेकिन हमें उन रामभक्तों को हमेशा दिलों-दिमाग में याद रखना चाहिए, जो आज ही के दिन वर्ष-2002 में अयोध्या से कार सेवा करके वापिस लौट रहे 59 रामभक्तो को गोधरा में ट्रेन में जिंदा जला दिया गया था। श्रद्धांजलि सभा में उपरोक्त प्रमुखजनों के अलावा आरएसएस, सेवा भारती, विद्यार्थी परिषद, भाजपा मजदूर संघ, किसान संघ, दुर्गावाहिनी, बजरंग दल आदि विभिन्न समाजसेवी व रचनात्मक कार्यों को बढ़ावा देने वाले संगठनों से जुड़े स्वयंसेवकों ने खासी तादाद में हिस्सा लिया और आज ही के दिन वर्ष-2002 में अयोध्या से कार सेवा करके वापिस लौट रहे 59 रामभक्तो को गोधरा में ट्रेन में जिंदा जला दिए गए रामभक्तों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके दिखाए रास्ते पर चलने का प्रण भी सामूहिक रूप से लिया है।
Comments