सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर नगरपरिषद के वार्ड-सात के तहत लगने वाले गांव लाखुवास स्थित केनरा बैंक की शाखा में चोरी करने के लिए चोरों ने बैंक के पिछवाड़े वाली दीवार के नीचे से सुरंग खोद ली। चार स
5 फीट गहरी और करीब 5 फुट लंबी सुंरग खोदकर बैंक में चोरी करने के लिए घुसे आरोपी की यह करतूत बैंक में सुरक्षा की दृष्टि से लगे तीसरी आंख रूपी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में कैद हो गई। पुलिस अब यह जांच-पड़ताल करने में जुटी है कि बैंक के पिछवाड़े वाली दीवार के साथ लगते खेतों से बदमाशों ने बैंक के भीतर तक घुसने के लिए कब यह सुरंग बनाई। बैंक प्रबंधन के साथ-साथ आसपास के लोगों की निगाह में यह सुरंग आने से कैेसे बच गई और सुरंग खोदने वाले बदमाश कौन है? देखने वाली बात ये है कि खेत व बैंक के पिछवाड़े से बैंक के भीतर तक बदमाशों ने सुरंग भी इतनी चौड़ी बनाई कि एक आदमी आराम से अंदर जा सकता है। देखा जाए तो बीते वर्ष भी फरवरी महीने में ही इसी बैंक शाखा में चोर एटीएम को काटकर उस वक्त 2.50 लाख की नकदी चोरी कर ले गए थे और अब दोबारा से बदमाशों ने चालू वर्ष के फरवरी महीने में इसी बैंक शाखा में लॉकर रूम तोडऩे के लिए बैंक के पिछवाड़े वाले खेत से बैंक के भीतर तक सुरंग बनाकर चोरी का प्रयास किया। गनीमत ये रही कि चोर लॉकर रूम तक नही पहुंच पाए लेकिन इस वारदात से यह जग-जाहिर हो गया है कि उपरोक्त बैंक शाखा प्रशासन ने पहले बीते वर्ष इसी बैंक शाखा में हुई एटीएम से नकदी चोरी वाली वारदात से कोई सबक नही लिया। सुरक्षा के ठोस प्रबंध नही किए गए। शायद इसी कारण बदमाशों ने दोबारा से बैंक के लॉकर रूम तक पहुंचने का प्रयास किया। सुरंग के रास्ते बैंक में घुसे चोर को लॉकर वाले कमरे तक ना पहुंच पाने से नकदी हाथ नही लग पाई। जिससे वह अपने प्रयास में कामयाब नही हो पाया और बिना नकदी चुराए खाली हाथ वापिस लौट गया। इतना जरूर है कि यह पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में कैद हो गई। बैंक शाखा प्रबंधक प्रतिका प्रकाश ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे वाली फुटेज में एक चोर रिकार्ड रूम में घूमता नजर आ रहा है। सुबह करीब सवा 3 बजे के समय सुरंग के माध्यम से चोर रिकार्ड रूम में घुसा लेकिन लॉकर रूम तक नही पहुंच पाया। नकदी हाथ ना लगने पर चोर वापिस लौट गया। सोहना सिटी पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार का कहना है कि उपरोक्त बैंक प्रबंधन की तरफ से लिखित में कोई शिकायत अभी नही दी गई है। नगरपरिषद के वार्ड-सात के तहत लगने वाले गांव लाखुवास स्थित केनरा बैंक की शाखा में चोरी करने के लिए चोरों ने बैंक के पिछवाड़े वाली दीवार के नीचे से सुरंग खोदकर चोरी के प्रयास की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस बैंक मैनेजर और आसपास के लोगों से जानकारी जुटाकर हर दृष्टिकोण से मामले की गहराई से जांच-पड़ताल कर रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से फुटेज लेने के बाद आरोपी की पहचान के प्रयास तेज कर दिए है।
Comments