मलेरिया, डेंगू पिछले वर्ष की तुलना मे काफी कम : सीएमओ

Khoji NCR
2020-11-24 11:30:30

मलेरिया, डेंगू पिछले वर्ष की तुलना मे काफी कम : सीएमओ हथीन / माथुर : सिविल सर्जन पलवल डॉ ब्रह्मदीप ने बताया की पिछले वर्ष की तुलना मलेरिया के मरीज इस वर्ष मे काफी कम हैंं।अत: इस वर्ष स्थिति नियंत

रण मे है। मलेरिया प्रभावित क्षेत्रो के 54 गावोंं मेंं पहले राउंड एवं दूसरे राउंड का स्प्रे का कार्य पूरा किया जा चुका है । डेंगू के 6 मरीजो की पुष्टि हुई है जिसमेंं से 5 मरीज पलवल शहर से हैंं और एक मरीज फुलवारी गाँव से है जबकि पिछले वर्ष डेंगू के अब तक 45 केस थे । इस वर्ष सभी मरीजोंं का इलाज किया जा चुका है और सभी प्रकार की आवश्यक कार्यवाही जैसे फोगिंग , सोर्स रिडक्शन इत्यादि जैसी एक्टिविटीज स्वास्थ्य विभाग के द्वारा करवा दी गयी है। सभी मरीज अब स्वस्थ है । मलेरिया, व डेंगू के खात्मे को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूर्ण रूप से गंभीर एवं प्रयासरत है।जिसमे उन्होंने बताया कि कोविड - 19 जैसी जानलेवा बीमारी के साथ साथ मलेरिया , डेंगू व चिकिनगुनिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग पैनी नज़र बनाये हुए है । इसी कड़ी मेंं उन्होंने बताया मच्छर ठहरे हुए पानी मे अंडे देते हैंं। जिससे मलेरिया व डेंगू की बीमारी फैलाने वाले मच्छरों की बढ़ोतरी तेजी से होती है। इसलिए तुरंत प्रभाव से मलेरिया उन्मूलन की सभी टीम ठहरे हुए पानी मेंं काला तेल व टेमिफोस की दवाई का छिडकाव कर रहे हैंं। जिससे मच्छर का लार्वा ख़त्म हो सके और जानलेवा बीमारी फ़ैलाने वाले मच्छरों की उत्पत्ति पर पूर्ण रूप से रोक लग सके । जिला पलवल मे ब्रीडिंग चेकर , फील्ड वर्कर द्वारा घर घर जाकर मलेरिया उन्मूलन सम्बन्धी मच्छर के लार्वा की ब्रीडिंग चेक की जा रही है और ब्रीडिंग पाये जाने पर तुरंत प्रभाव से टीमोंं द्वारा टेमिफोस की दवाई डलवा कर लार्वा को नष्ट किया जा रहा है। इसी कड़ी मे उन्होंने बताया कि मलेरिया के शुरूआती लक्षणों मेंं तेज ठण्ड के साथ बुखार आना , सर दर्द होना व उल्टियोंं का आना है। इसलिए कोई भी बुखार आने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र मे जाकर मलेरिया कि जांच करवाए और अगर मलेरिया जांच मे पाया जाता है तो उसका 14 दिन का इलाज स्वास्थ्य कर्मी की देख रेख मेंं करेंं। इसके लिए स्वस्थ्य कर्मी स्लाइड व आरडीटी भी बना रहे हैंं । उन्होंने बताया कि अब तक जिले मेंं अक्टूबर माह तक 103879 आरडीटी व स्लाइड बना ली गयी हैंं। जिनमे जिला पलवल मेंं 32 मलेरिया के मरीज सामने आये है और सभी मरीजोंं का लगभग इजाज़ पूर्ण हो चुका है। मलेरिया के मुख्य लक्षण :- 1. सर्दी व कपकपी के साथ तेज बुखार का होना 2.सिरदर्द होना व गंभीर मामलो मे उल्टिया होना मलेरिया का उपचार व बचाव :- कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है इसलिए बुखार होने पर अपने नजदीक स्वास्थ्य केन्द्र में तुरन्त खून की जाँच कराएंं। मलेरिया होने पर तुरन्त 14 दिन का पूर्ण आमूल उपचार स्वास्थ्य कर्मी की देख रेख मे लें क्योकि आमूल उपचार न लेने से मलेरिया

Comments


Upcoming News