गांव बंधवाड़ी में फ्लाईओवर 15 मार्च से होगा शुरू : जजपा नेता विनेश गुर्जर

Khoji NCR
2021-02-27 10:50:11

सोहना,(उमेश गुप्ता): जजपा-भाजपा गठबंधन सरकार में लोगों के अच्छे दिनों की शुरूआत हो गई है। ये कहना है जजपा युवा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष विनेश गुर्जर का। यहां पर मीडिया से मुखातिब जजपा युवा क

वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष विनेश गुर्जर ने बताया कि सडक़ों को जाम मुक्त बनाने और यातायात को सुगम बनाने के लिए सरकार ने गांव घाटाअमीरपुर, ग्वालपहाड़ी और मांगर वाले चौक पर तीन ऐलिवेटिड फ्लाईओवर बनाने का निर्णय लिया और खुशी की बात ये है कि बंधवाड़ी गांव के इंट्री प्वाइंट पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का काम 90 फीसदी से ज्यादा पूरा हो गया है और अगले महीने 15 मार्च से बंधवाड़ी फ्लाईओवर शुरू हो जाएगा। फ्लाईओवर बनने से ना केवल ट्रैफिक का दबाव कम होगा बल्कि कम समय में आवाजाही हो सकेगी। जजपा युवा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष विनेश गुर्जर की माने तो 12 करोड़ रुपए की लागत से इस 4 लेन के फ्लाईओवर को तैयार किया जा रहा है। फ्लाईओवर के नीचे भी दोनों तरफ सर्विस रोड़ का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। सर्विस रोड का काम पूरा होने पर फिलहाल वाहनों को सर्विस रोड से निकाला जाएगा। उन्होने बताया कि यह फ्लाईओवर बंधवाड़ी टोलप्लाजा से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले शुरू हो रहा है। जिसकी लंबाई करीब 800 मीटर है। फ्लाईओवर खुलने का सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि फरीदाबाद की तरफ आवाजाही करने वाले वाहन इसके जरिए सीधे निकले पाएंगे। उन्होने बंधवाड़ी मोड से नही निकलना पड़ेगा। बंधवाड़ी समेत आसपास के गांवों के लोगों का सफर भी सुगम होगा क्योकि गांव के मोड के पास आए दिन और दिन में कई-कई बार लगने वाले जाम से ग्रामीणों को निजात मिलेगी। जजपा युवा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष विनेश गुर्जर की माने तो गांव घाटाअमीरपुर, ग्वालपहाड़ी और मांगर वाले चौक पर तीन ऐलिवेटिड फ्लाईओवर बनाने का निर्णय लेकर लोक निर्माण विभाग को निर्माण कार्य सौंपा गया है। उपरोक्त तीनों प्रमुख स्थानों पर ऐलिवेडिट फ्लाईओवर बनने से तीनों मुख्य जंक्शन, ट्रैफिक सिग्नल फ्री हो जाएंगे और बंधवाड़ी फ्लाईओवर का निर्माण कार्य अगस्त-2019 में शुरू किया गया था। जिसके लिए जुलाई-2020 तक काम पूरा करने की समय सीमा तय की गई लेकिन नवंबर-2019 में बढ़े प्रदूषण और मार्च-2020 में कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से फ्लाईओवर का निर्माण कार्य काफी समय तक प्रभावित रहा लेकिन अब इसे चालू वर्ष के मार्च महीने तक हर हालत में पूरा कर लिया जाएगा। जिलापरिषद के पूर्व चेयरमैन चौधरी मदनलाल गुर्जर, एडवोकेट बेगराज व ग्रामीणों की माने तो गांव बंधवाड़ी के प्रवेश पाइंट पर खतरनाक मोड होने से यहां आए दिन हादसे होते है। फरीदाबाद की ओर से आने वाला ट्रैफिक ढलान होने के कारण काफी तेज गति से नीचे की ओर आता है। दूसरा यहां बंधवाड़ी गांव की एंट्री के लिए मेन सडक़ है। यहां से गांव में जाने वाले लोग, जो गुरूग्राम की तरफ से आते है, उन्हे गांव में जाने के लिए इसी त्रि मोड से गुजरना होता है। इस वजह से यहां कई बार हादसे हो जाते है लेकिन गांव बंधवाड़ी का फ्लाईओवर ऐसे हादसों को रोकने और सडक़ों को जाम मुक्त बनाने में मददगार साबित होगा। दुस्साहस

Comments


Upcoming News