तावडू स्कूल के छात्राओं के हॉस्टल की तार फेंसिंग काटी, विद्यालय ने पुलिस से मांगी मदद।

Khoji NCR
2021-02-26 11:22:51

तावडू, 26 फरवरी (दिनेश कुमार): शहर के बाईपास रोड पर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की प्रिंसिपल ने पुलिस से विद्यालय की होस्टल के लिए पीसीआर का प्रबंध करने को लेकर लिखित पत्र दिया। पुलिस

ो दिए गए लिखित पत्र में विद्यालय की इंचार्ज वंदना शर्मा ने बताया कि विद्यालय में छात्राओं के रहने के लिए हॉस्टल की सुविधा है, जिसमें लगभग 6० छात्राएं रहती हैं। जो हॉस्टल के चौकीदार ने फोन पर सूचना दी कि हॉस्टल की बाऊंडरी की तार फेंसिंग 2-3 जगह से कटी हुई है। जिस पर उन्होंने विद्यालय की तार फेंसिंग का जायजा लिया तो पाया कि तार 3 जगह से कटी हुई है। जब उन्होंने सीसीटीवी कैमरे में देखा तो 3 संदिग्ध लोग नजर आए। जो छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि से सही नहीं है। जिस पर उन्होंने पुलिस विभाग से छात्राओं की सुरक्षा के लिए पुलिस पीसीआर की मांग की है।

Comments


Upcoming News