तावडू, 26 फरवरी (दिनेश कुमार): शहर के रेवाडी रोड पर स्थित नगरपालिका चेयरपर्सन के निवास पर शुक्रवार को युवा एकता टीम के अध्यक्ष व अग्रवाल वैश्य समाज के ग्रामीण जिला अध्यक्ष अंकित मंगला ने चेयरपर
सन मनीता गर्ग को भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष बनने पर उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई दी। नारी प्रगति मंच शहर संयोजिका नेहा रानी व विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने उनकी नियुक्ति पर बधाई दी। इस दौरान युवा एकता टीम के अध्यक्ष व अग्रवाल वैश्य समाज के ग्रामीण जिला अध्यक्ष अंकित मंगला ने कहा कि चेयरनर्सन मनीता गर्ग को जिला उपाध्यक्ष बनाने से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। वहीं चेयरनर्सन मनीता गर्ग ने कहा कि जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई है वह उसे पूरी तरह ईमानदारी से निभाएंगी। इस अवसर पर बजरंग दल के गौ रक्षक मोनू यादव भी मौजूद थे।
                        
              
              
Comments