सोहना में हिलटाउन सोसायटी की दूसरी मंजिल से गिरने पर बिजली मैकेनिक की मौत

Khoji NCR
2021-02-26 10:47:11

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना नगरपरिषद शहरी क्षेत्र के वार्ड-इक्कीस स्थित हिलटाउन सोसायटी में बिजली का कार्य कर रहा एक 19 वर्षीय नौजवान 18 फुट ऊंचाई पर दूसरी मंजिल से कार्य करते वक्त अचानक नीचे गिर

या। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया लेकिन बिजली मिस्त्री ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान 19 वर्षीय जहीर पुत्र मुबीन मूल निवासी गांव मठेपुर, थाना हथीन, जिला पलवल के रूप में हुई है। मृतक के चाचा साहिर पुत्र सत्तार का आरोप है कि सोसायटी प्रबंधन की लापरवाही उनके भतीजे जहीर पर भारी पड़ी है। सुरक्षा के मुकम्मल प्रबंध ना होने के कारण ऊंचाई से गिरने पर जहीर की मौत हुई है। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और हालातों का मौका-मुआयना कर मृतक जहीर का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मृतक के चाचा साहिर पुत्र सत्तार की शिकायत पर सोसायटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो-जो भी दोषियान मिलेंगे, पुलिस उन्हे जल्द गिरफ्तार करेगी। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार साहिर पुत्र सत्तार मूल निवासी गांव मठेपुर, थाना हथीन, जिला पलवल ने सोहना सिटी थाना पुलिस में दी गई शिकायत में बताया है कि सोहना नगरपरिषद के वार्ड-इक्कीस के तहत लगने वाले गांव सोहनाढाणी स्थित हिलटाउन सोसायटी में उनका भतीजा जहीर त्यागी इंटरप्राइजिज कंपनी में उनके साथ ही काम करता था। वह दोनों बिजली मैकेनिक है और बीते सत्रह फरवरी को जहीर बिजली की फिटिंग करते हुए 18 फुट ऊंची बिल्डिंग से गिर गया। आरोप है कि जहां जहीर बिजली फिटिंग का काम कर रहा था, वहां झज्जा खुला हुआ था। कंपनी प्रबंधन ने सुरक्षा के कोई मुकम्मल इंतजाम भी नही किए थे। ऐसे में कंपनी प्रबंधन की लापरवाही से उनके 19 वर्षीय भतीजे जहीर की मौत हुई है। पुलिस का कहना है कि हर दृष्टिकोण से मामले की गहराई से जांच चल रही है। जांच में जो-जो भी दोषियान मिलेंगे, पुलिस उन्हे जल्द गिरफ्तार करेगी।

Comments


Upcoming News