सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना नगरपरिषद शहरी क्षेत्र के वार्ड एक के तहत गांव रायसीना से लगती अरावली पर्वत वाली पहाडिय़ों में अंसल क्षेत्र में फार्महाउस की पैमाईश करने गई वन विभाग की टीम को पैमाईश क
रना उस वक्त महंगा पड़ा, जब एक फार्महाउस की पैमाईश का कार्य शुरू करते ही वहां मौजूद फार्महाउस कर्मचारियों ने पैमाईश कार्य कर रही वन विभाग टीम में शामिल कर्माचारियों को दबंगई दिखाते हुए ना केवल दुव्र्यवहार किया बल्कि धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट पर उतर आए और सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए फार्महाउस की पैमाईश नही करने दी। वन विभाग की टीम ने फार्महाउस में अवैध खनन होने का खुलासा किया है। जैसे ही वन विभाग की टीम अचानक पैमाईश के लिए फार्महाउस में गई तो फार्महाउस में मौजूद कर्मचारियों में खलबली मच गई। कर्मचारियों ने वन विभाग की टीम को फार्महाउस से बाहर निकालने के लिए दुव्र्यवहार करते हु धक्का-मुक्की शुरू कर दी और देखते ही देखते टीम से मारपीट कर दबंगई दिखाने पर उतर आए। ऐसे में पैमाईश करने गई टीम जैसे-तैसे घटनास्थल से जान बचाकर पुलिस थाने में आई और आपबीती पुलिस को बताकर लिखित में फार्महाउस मालिक व उसके कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई। इस मामले में फिलहाल भौंड़सी थाना पुलिस ने वन विभाग के रेंज अधिकारी अनिल कुमार की शिकायत पर फार्महाउस मालिक सुधीर अग्रवाल निवासी निर्वाणाा कंट्री, सेक्टर पचास, साउथ सिटी टू व इस्लामपुर के खिलाफ भादस की विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पुलिस फार्महाउस मालिकों व उसके कर्मचारियों को जल्द गिरफ्तार करेगी। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार वन विभाग में सोहना रेंज के अधिकारी अनिल कुमार ने भौंड़सी पुलिस थाने में दी गई शिकायत में बताया है कि एनजीटी के आदेश पर वन विभाग की टीम गांव रायसीना से लगती अरावली पहाड़ी क्षेत्र में बने फार्महाउस ए-338 में पैमाईश करने के लिए गई थी। जैसे ही टीम पैमाईश करने के लिए फार्महाउस के गेट पर पहुंची, फार्महाउस मालिक सुधीर अग्रवाल ने अपने साथियों के साथ टीम को फार्महाउस में अंदर जाने से रोका। कहासुनी के बावजूद वन विभाग की टीम एनजीटी के आदेशों का हवाला देते हुए पैमाईश के लिए फार्महाउस में अंदर घुस गई तो वहां पर अवैध खनन कार्य करने का खुलासा हुआ। जिस पर आरोपित बौखला गए और टीम में शामिल वन रक्षक और वन खंड अधिकारी समेत अन्य कर्मचारियों के साथ दुव्र्यवहार के बाद धक्का-मुक्की करने लगे। नाम व पहचान का खुलासा ना किए जाने की शर्त पर सूत्रों ने बताया कि वन विभाग की टीम के साथ दबंगई दिखाते हुए मारपीट की गई है। ऐसे में पैमाईश करने गई टीम जैसे-तैसे घटनास्थल से जान बचाकर पुलिस थाने में आई और आपबीती पुलिस को बताकर लिखित में फार्महाउस मालिक व उसके कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई। इस मामले में फिलहाल भौंड़सी थाना पुलिस ने वन विभाग के रेंज अधिकारी अनिल कुमार की शिकायत पर फार्महाउस मालिक सुधीर अग्रवाल निवासी निर्वाणाा कंट्री, सेक्टर पचास, साउथ सिटी टू व इस्लामपुर के खिलाफ भादस की विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पुलिस फार्महाउस मालिकों व उसके कर्मचारियों को जल्द गिरफ्तार करेगी।
Comments