सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर नेशनल हाईवे वाले सडक़ मार्ग पर दमदमा रोड के सामने सडक़ किनारे बर्गर बेचने वाले एक हाथठेली संचालक को एक स्कूटी पर आए 2 युवक मोबाइल का चूना लगा गए और जाते-जाते अपना हैल्म
ट हाथ ठेली के पास रखी लकड़ी की ब्रेंच पर छोड़ गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से मध्यप्रदेश का रहने वाला मनोज कुमार अपने परिजनों के साथ यहां बाड़ी क्षेत्र में कमरा किराए पर लेकर रह रहा है और शहर में मीट मार्किट से दमदमा मोड को आवाजाही वाले सडक़ मार्ग पर नेशनल हाईवे के साथ लगती सडक़ पर हाथ ठेली लगाकर बर्गर बेचने का काम करता है। एक स्कूटी पर सवार 2 युवक उसकी हाथठेली पर आए और बर्गर बनाने को कहा। स्कूटी सवार युवकों ने स्कूटी हाथठेली के समीप खड़ी कर दी और उनमें से एक ने अपने सिर पर पहना हुआ हैल्मेट हाथठेली के पास रखी लकड़ी की ब्रेंच पर रख दिया। इसी बीच बर्गर बेच रहे मनोज की हाथठेली पर बर्गर लेने के लिए कई और ग्राहक आ गए। उसी दौरान स्कूटी सवार युवकों में से एक युवक बर्गर बेच रहे मनोज से बोला कि जरा अपना मोबाइल दे दे। उसे किसी को कॉल करना है और फटाफट से बर्गर भी दे दे। जिस पर मनोज ने अपना मोबाइल उस युवक को दे दिया और बर्गर बनाने में लग गया लेकिन चंद देर बाद जब बर्गर तैयार होने पर उसने स्कूटी सवार युवकों को दिए गए आर्डर के मुताबिक बर्गर सर्व करने चाहे तो दोनों स्कूटी सवार युवक स्कूटी समेत गायब मिले। जाहिर है कि स्कूटी सवार युवक बर्गर बेचने वाले मनोज की निगाह बचाकर उसका मोबाइल चालाकी से ले उड़े लेकिन जाते-जाते शायद भूलवश अपना हैल्मेट हाथ ठेली के पास रखी लकड़ी की ब्रेंच पर छोड़ गए। हाथठेली पर खड़े अन्य ग्राहकों को बर्गर सर्व करने के बाद मनोज ने स्कूटी सवारों को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन वह नही मिले और ना ही उनका कोई नाम-पता ज्ञात हो पाया। मनोज अपनी किस्मत को कोसते हुए चुप बैठ गया लेकिन इसी बीच अपने को तावडू सीआईए पुलिस बताने वाली टीम में शामिल दर्जनों लोग सादा लिबास में उसकी हाथठेली पर आए और बर्गर बेच रहे मनोज से उसका मोबाइल नंबर बताने को कहा। तब मनोज ने बताया कि मोबाइल का नंबर तो ये है लेकिन इस मोबाइल को एक स्कूटी पर आए 2 अनजान युवक कॉल करने के नाम पर उसकी निगाह बचाकर लेकर चंपत हो गए। वह खुद परेशान है कि उसका मोबाइल अभी तक भी नही मिला है। जिसके बाद मनोज से पूछताछ कर सीआईए पुलिस टीम वापिस लौट गई है। इधर चुंगी एक पर नेशनल हाईवे के चल रहे सडक़ निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर से भी देर रात 2 युवक गनप्वाइंट की नोक पर मोबाइल छनैती कर ले गए है। हालांकि मोबाइल छनैती के बाद मजदूर ने शोर मचाया लेकिन रात ज्यादा व अंधेरे के चलते मोबाइल छनैती करने वाले भागने में कामयाब रहे है। समाचार लिखे जाने तक पीडि़त मजदूर का नाम-पता ज्ञात नही हो पाया है। सोहना सिटी पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार का कहना है कि गनप्वाइंट की नोक पर मोबाइल छनैती करने वाली ऐसी कोई वारदात अभी उनके संज्ञान में नही आई है। ना ही पीडि़त पक्ष की तरफ से कोई शिकायत पुलिस को दी गई है। यदि कोई ऐसी कोई शिकायत सामने आई तो कानून सम्मत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Comments