पुलिस कमिश्नर से मिलकर लगाई निष्पक्ष जांच कराए जाने की गुहार

Khoji NCR
2021-02-26 10:45:09

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना नगरपरिषद के वार्ड-तीन के तहत दमदमा रोड स्थित जीएलएस अरावली होम्स सोसायटी में 7 दिन पहले 2 पक्षों के बीच हुए झगड़े का मामला तेजी से तूल पकड़ गया है। नीरज पुत्र बाबूराम न

वासी दमदमाढाणी के साथ ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर केके राव से मिला और उन्हे लिखित में शिकायत देकर इस मामले में निष्पक्ष तरीके से जांच कराए जाने की गुहार लगाई। दी गई शिकायत में बताया गया है कि पुलिस इस मामले में निष्पक्षता बरतने की बजाय एक पक्षीय कार्रवाई कर रही है और दूसरे पक्ष की दी गई शिकायत व बयान के आधार पर शिकायतकर्ता पक्ष को फंसाना चाह रही है जबकि असलियत सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर सामने लाने में देर नही लगेगी। नीरज ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि पुलिस ने उनकी दी गई शिकायत पर कार्रवाई करने की बजाय उल्टा हम लोगों के खिलाफ सतीश नाम के सिक्योरिटी कर्मचारी की शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। कंपनी में चोरी वाली बात को झूठ बताते हुए नीरज ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि झगड़े में किसी के पास ना तो कटटा था और ना किसी ने भी कटटे का प्रयोग किया है। उन्होने पुलिस कमिश्नर से आग्रह किया है कि उनकी तरफ से दी गई शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर निष्पक्ष जांच कराई जाए। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस पूरे मामले में निष्पक्षतापूर्वक पूरी ईमानदारी से जांच होगी। दोषियानों को हर्गिज बख्शा नही जाएगा और बिना वजह किसी को भी झूठा फंसाया नही जाएगा। कानून अपना काम करेगा। ध्यान योग्य ये है कि बीते अठारह फरवरी को सोसायटी में टैंकर से पानी सप्लाई करने वाले बाबू के पुत्र नीरज और सोसायटी के चीफ सिक्योरिटी आफिसर पक्ष के बीच झगड़ा बनने पर सोसायटी सुरक्षा व प्रबंधन से जुड़े 4 अधिकारियों को चोटें आई तो टैंकर पक्ष की तरफ से भी 2 लोगों को चोट लगना बताया गया है।

Comments


Upcoming News