कृषि यंत्रों के लिए गठित कमेटी द्वारा 28 फरवरी व 1 मार्च को किया जाएगा भौतिक सत्यापन

Khoji NCR
2021-02-26 09:14:12

नारनौल, 26 फरवरी। समैम स्कीम के तहत जिन किसानों ने कृषि यंत्रों पर अनुदान लेने के लिए विभागीय वेबसाईट पर 18 फरवरी तक आवेदन किए थे तथा जो किसान कृषि यंत्र खरीदने के बाद अपने दस्तावेज एग्रीहरियाणा

सीआरएम डॉट कॉम वेबसाईट पर अपलोड करवा चुके हैं उन किसानों का कृषि यंत्रों के लिए भौतिक सत्यापन उपायुक्त अजय कुमार की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कमेटी द्वारा 28 फरवरी से 1 मार्च तक खंड स्तर पर किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए सहायक कृषि अभियंता विजय कुमार ने बताया कि 28 फरवरी को सुबह 10 से 12 बजे तक कनीना नजदीक पूजा पैट्रोल पंप, दोपहर 1 से 3 बजे तक बदरवाल सिटी महेंद्रगढ़ तथा सतनाली में सायं 4 से 6 बजे तक पारस स्कूल के सामने कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 1 मार्च को सुबह 10 से सायं 3 बजे तक खंड नारनौल, अटेली, सिहमा व निजामपुर के किसानों के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन सहायक कृषि अभियन्ता रेवाड़ी रोड़ नारनौल के कार्यालय में किया जाएगा। इसके बाद नांगल चौधरी अनाज मंडी में सायं 4 से 5 बजे तक कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने विभागीय पोर्टल पर अपने दस्तावेज जमा करवा दिए हैं वे सभी किसान इन दस्तावेजों के साथ-साथ अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, पटवारी की रिर्पोट, आधार कार्ड की प्रति, पैन कार्ड, ऑनलाइन आवेदन की रसीद, स्वयं घोषणा पत्र, बैंक पासबुक, ट्रैक्टर के पंजीकरण की प्रति इत्यादि सभी मूल दस्तावेज एवं सभी की एक-एक फोटो प्रति अपने साथ लेकर आएं। मूल दस्तावेजों के सत्यापन के दौरान किसी भी प्रकार की कमी मिलने पर कमेटी द्वारा किसान का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।

Comments


Upcoming News