चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- पुलिस ने चोरी की मोटरसाईकिल रखने के तीन अलग-2 मामलों मे चोरी की तीन मोटरसाईकिलों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। पुलिस प्रवक्ता कार्यालय पुलिस अ
ीक्षक नूंह से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 24.02.2021 को चौकी शहर फिरोजपुर झिरका थाना फिरोजपुर झिरका में तैनात प्रधान सिपाही बलवान अपनी टीम के साथ पैदल गश्त माहवीर मार्ग सब्जी मंडी पर मौजूद था । उसी समय एक व्यक्ति बिना नं0 मोटरसाईकिल पर दिल्ली अलवर रोड़ की तरफ से आ रहा था । जिसको प्रधान सिपाही बलवान ने शक कि बिनाह पर काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अलीशेर पुत्र नूरदीन निवासी गांव सायमीर बास जिला नूंह बतलाया वहीँ जब मोटरसाईकिल सपलैण्डर के कागजात मांगने पर वह कोई कागजात पेश नहीं कर सका। तो उपरोक्त मोटरसाईकिल के इंजन व चैचिस नं0 के आधार पर साईबर सैल के माध्यम से पता चला कि बरामद मोटरसाईकिल थाना मुजेसर फरीदाबाद से वर्ष 2020 में चोरीशुदा जिस संबध में थाना मुजेसर में संबधित धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज है । आरोपी के खिलाफ थाना फिरोजपुर झिरका में संबधित धाराओ के तहत कार्यवाई की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ ऐसा ही मामला प्रधान सिपाही जगत सिंह ने गुड़मंडी फिरोजपुर झिरका से चैकिंग के दौरान शक के बिनाह पर हसन मोहम्मद पुत्र सुमेर खान निवासी गांव कठोल जिला भरतपुर ऱाजस्थान को चोरी कि स्प्लेंडर प्लस मोटरसाईकिल के साथ काबू करने में विशेष सफलता हासिल की है।आरोपी के खिलाफ थाना फिरोजपुर झिरका में संबधित धाराओ के तहत कार्यवाई की जा रही है।बरामद मोटरसाईकिल के बारे में संबधित थाना को अलग से सूचित किया गया है।इसके अलावा पुलिस-निरीक्षक यशपाल प्रभारी ने अम्बेडकर चौक फिरोजपुर झिरका से चैकिंग के दौरान शक के बिनाह पर ताहिर पुत्र दीनू निवासी गांव धोलेठ जिला भरतपुर ऱाजस्थान को चोरी कि स्प्लेंडर प्लस मोटरसाईकिल के साथ काबू करने में विशेष सफलता हासिल की है। जिसमें तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना फिरोजपुर झिरका में संबधित धाराओ के तहत कार्यवाई की जा रही है । बरामद मोटरसाईकिल के बारे में संबधित थाना को अलग से सूचित किया गया है। जिसमें तीनों आरोपियों को आज पेश अदालत किया गया।
                        
              
              
Comments