सोहना,(उमेश गुप्ता): गुजरात निकाय चुनावों में भाजपा को मिली जीत से क्षेत्र में कार्यकर्ता जमकर जश्न मना रहे है। यहां पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश जैन, डीसी खुराना, गंगादान डागर, भाजपा नेता नरे
्द्र पटेल, महाशय ज्ञानचंद आर्य, महावीर सैनी, भाजपा के मंडल अध्यक्ष गौरव चुद्य तथा दिनेश गुप्ता, राधेश्याम सक्सेना, रामबाबू गुप्ता, व्यापारमंडल संघ के उपाध्यक्ष रोहित गर्ग, संजीव गुप्ता सर्राफ ने बताया कि गुजरात निकाय चुनावों में भाजपा ने जीत की हैट्रिक बनाकर एक इतिहास कायम किया है। उन्होने बताया कि गुजरात में 6 नगरनिगमों की कुल 576 सीटों में से भाजपा को 409 सीटों पर जीत हासिल हो चुकी है तो कांग्रेस महज 43 सीटों पर सिमट कर रह गई है। आम आदमी पार्टी भी 27 सीटों तक सिमट गई है तो बसपा को जामनगर में 3 सीटों पर ही जीत हासिल हुई है। गुजरात नगरनिगम में रिकार्ड 409 सीटों पर भाजपा के जीतने पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल बना हुआ है। भाजपा नेता राकेश जैन का कहना है कि 409 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत इस बात का प्रमाणा है कि भाजपा कार्यकर्ता सबको साथ लेकर समान रूप से विकास कराने में भरोसा रखते है। गुजरात नगरनिगम में 409 पर भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत का क्षेत्र में जमकर जश्न मन रहा है। भाजपा कार्यकर्ता एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियों को एक-दूसरे से सांझा कर रहे है। इस मौके पर भाजपा नेता राकेश जैन ने सिद्धार्थ जैन, मनोज बजरंगी, डीसी खुराना, उमेश अग्रवाल, मनोज बंसल, युवा समाजसेवी विनीत रतड़ा, श्री सनातन धर्मसभा के प्रधान डाक्टर नरेश पाहूजा, विमलेश गोस्वामी, पुलकित गुप्ता, नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन राजकुमार गोयल एडवोकेट के साथ मिलकर झिरकाफिरोजपुर से विशेष रूप से मंगाई गई देशी घी निर्मित 2 क्विंटल इमरती सोहना में सिद्धार्थ जैन के कार्यालय पर अपने साथियों समेत आते-जाते राहगीरों के बीच बांटकर खुशी का इजहार जताया। इसी खुशी में उन्होने स्थानीय भाजपा विधायक संजय सिंह को भी मिठाई खिलाई व उनके हाथों से मिठाई खाकर खुशियों को एक-दूसरे से सांझा किया। भाजपा नेता राकेश जैन की माने तो भाजपा ने अहमदाबाद में 62, राजकोट में 51, जामनगर में 50, भावनगर में 31, बड़ोदरा में 61 और सूरत की 45 सीटों पर जीत हासिल की है। उन्होने भाजपा पर भरोसे के लिए गुजरातवासियों के लिए आभार जताया और समाज के हर वर्ग का भाजपा को समर्थन देने के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रचंड जीत के लिए भाजपा के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र है। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का नतीजा है कि हर आयु वर्ग के मतदाताओं खासकर युवाओं ने भाजपा पर भरोसा दिखाया है। राजनीति के क्षेत्र में यह भाजपा सरकार के कराए गए विकास और जनता के भरोसे की जीत है।
Comments