मेवात किसान मोर्चा ने तहसीलदार नूह के मार्फत राष्ट्रपति भारत सरकार को ज्ञापन सौंपा

Khoji NCR
2021-02-25 09:34:36

खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। नूह के लघु सचिवालय पर मेवात किसान मोर्चा की अध्यक्षता में संयुक्त किसान मोर्चा व मेवात किसान मोर्चा के किसानों द्वारा प्रदर्शन किया गया तथा जमकर सरकार विरोधी ना

रेबाजी की गई किसानों द्वारा नायब तहसीलदार को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। मेवात जिले से किसान नेता रमजान चौधरी ने कहा है। कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज लघु सचिवालय पर राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने कहा है। कि आज दमन विरोधी दिवस मनाया गया है। किसान नेता ने कहा है कि किसान आंदोलन के दौरान जेलों में बंद किसान को बिना शर्त छोड़े जाने की मांग की गई है। साथ ही किसानों को बिना वजह परेशान न किया जाए किसान के ऊपर सरकार द्वारा दमनकारी नीति न लगाई जाए। इस मौके पर रमजान चौधरी, अजीज अख्तर एडवोकेट, रशीद अहमद एडवोकेट पुराना समय सिंह एडवोकेट आफताब खान एडवोकेट, मकसूद खान एडवोकेट, जुल्फी आदि मौजूद रहे

Comments


Upcoming News