*बडकली किसान रैली से बदले मेवात के राजनीतिक समीकरण*

Khoji NCR
2020-11-24 09:40:50

इस वर्ष मेवात के साथ-साथ प्रदेश की भी रही सबसे बड़ी किसान रैली* *रिकॉर्ड भीड़ से विपक्ष बेचैन, जेजेपी का ग्राफ बढ़ा,जीता विश्वास* मेवात की तीन विधानसभा सीटें नूहं, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना है।

जो मेव बहुल्य है। यहां के लोग भोले-भाले और जल्दी विश्वास करने वाले हैं। हालांकि पहले यह जननायक ताऊ देवीलाल और चौटाला परिवार का गढ रहा है। 3 विधानसभा सीटों में से 2 विधानसभा सीटें हमेशा से ही चौटाला परिवार के पक्ष में आती रही हैं। लेकिन इनेलो मे दो फाड होने पर जेजेपी पार्टी अस्तित्व में आई हुई थी और संगठन भी नहीं बन पाया। पिछले विधानसभा चुनाव तुरंत थे। इसका फायदा कांग्रेस ने उठाकर नए-नए सपने दिखाकर मेवात के लोगों को झूठे आश्वासन देकर बहला-फुसलाकर अपने पक्ष में तीनों सीटें कर ली। लेकिन जब मेवातियों की आंखें खुली तब तक देर हो चुकी थी और कांग्रेस अपनी चालाकी में कामयाब। इसी बीच अब गठबंधन सरकार बन उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के तौर पर, वही चौटाला परिवार से कार्य करने वाला नेता फिर मेवात को मिला। गत 22 नवंबर को बडकली चौक पर रैली किंग जेजेपी जिला प्रभारी व पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद द्वारा एक विशाल किसान रैली का आयोजन कर यह साबित किया कि रैली अरेंजमेंट में उनका कोई मुकाबला नहीं। इस रैली से विपक्षियों में खलबली के साथ ठंड के बावजूद राजनीतिक गर्मी बन गई। जहां इनेलो का झटका देते हुए पूर्व मार्केट चेयरमैन इसराइल खान को जेजेपी में शामिल करने का काम किया। वही मेवात के अपने दौरे में ही विशाल किसान रैली को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मेवात के लिए सभी आवश्यक मांगों को पूरा करने का पिटारा खोल दिया। इसमें गुडगांव-मुंबई हाईवे पर मरोड़ा कट, मेवात की सड़कों को फोरलेन, नगीना को उपमंडल बनने नूहं पुरानी तहसील को मेवाती म्यूजियम, ड्राइविंग लाइसेंस की शर्तों को आसान कर जैसी अनेक योजनाओं पर कार्रवाई जल्द शुरू करने पक्के आश्वासन ने विपक्षियों की नींद उड़ा दी और विपक्षियों के मुद्दे भी खत्म कर दिए।आखिर हो भी क्यों न? क्योंकि दुष्यंत चौटाला एक कथनी,करनी में कोई अंतर नहीं। उन्होंने अब तक जो कहा वो कर दिखाया।आज हालत यह हैं कि हर मेवाती के मुख पर सिर्फ जेजेपी और दुष्यंत चौटाला की घोषणा को लेकर मुस्कान और खुशी है।लोग अब कहने लगे हैं कि दुष्यंत चौटाला के रूप में हमें फिर ताऊ देवीलाल जैसा लोकप्रिय,सबकी सुनने वाला ,अपनापन देने वाला नेता मिल गया है। मेवात के साथ-साथ प्रदेश की सबसे बड़ी किसान रैली ने यह साबित कर दिया है कि ज्यादातर मेवाती के साथ-साथ प्रदेश का हर किसान भी जेजेपी की नीतियों से प्रभावित व दुष्यंत चौटाला के साथ है। जिला प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि यह रैली जहां मेवात में जेजेपी को संजीवनी साबित हुई, वहीं आजाद मोहम्मद का कद भी बढ़ा गई।रैली की सफलता पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जिला प्रभारी व पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद की पीठ थपथपा कर शाबाशी दी।

Comments


Upcoming News