दुनियाभर में कोरोना के मामले सवा 11 करोड़ के पार, अब तक करीब 25 लाख लोगों की मौत

Khoji NCR
2021-02-25 09:18:14

वाशिंगटन, । World Coronavirus, दुनियाभर में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। हालांकि, अभी भी लाखों की संख्या में हर रोज मरीज सामने आ रहे हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्य

ा 11 करोड़ के पार चली गई है। वर्तमान में दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 11,25,34,393 तक पहुंच गया है। इसके साथ ही इस खतरनाक बीमारी के कारण अब तक कुल 24,97,023 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने गुरुवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में जारी किए हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका दुनिया में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देश है। यहां अब तक कुल 2 करोड़ 83 लाख 34 हजार 797 मामले सामने आ चुके हैं। अमेरिका में कोरोना से अब तक कुल 5 लाख 5 हजार 803 लोग जान गंवा चुके हैं। अमेरिका के बाद भारत, दुनिया में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देश है। यहां कोरोना वायरस के अब तक कुल 1 करोड़ 10 लाख 46 हजार 914 मामले सामने आ चुके हैं। भारत में कोरोना से अब तक कुल 1,56,705 लोगों की मौत हो चुकी है। 10 लाख से अधिक कोरोनावायरस मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (10,324,463), यूके (41,56,703), रूस (41,53,735), फ्रांस (37,21,061), स्पेन (31,70,644), इटली (28,48,564), तुर्की (26,65,194), जर्मनी हैं। 24,16,037), कोलम्बिया (22,37,542), अर्जेंटीना (20,85,411), मैक्सिको (20,60,908), पोलैंड (16,61,109), ईरान (15,98,875), दक्षिण अफ्रीका (15,07,448), यूक्रेन (13,64,861), इंडोनेशिया (13,06,861), पेरू (13,06,141), पेरू (13,06,141), पेरू(13,06,141), रिपब्लिक (11,84,352) और नीदरलैंड्स (10,83,686) हैं। वर्तमान में अमेरिका में कोरोना से सबसे अधिक 5 लाख 5 हजार 803 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद ब्राजील म2,49,957 लोगों की मौत के साथ दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे स्थान पर मैक्सिको 182,815 मौतें और चौथे पर भारत 156,567 मौतों के आंकड़े पर है। इस बीच, 20,000 से ऊपर मौत वाले देश यूके (121,979), इटली (96,666), फ्रांस (85,473), रूस (83,044), जर्मनी (68,936), स्पेन (68,468), ईरान (59,736), कोलंबिया (59,260) हैं। ), अर्जेंटीना (51,650), दक्षिण अफ्रीका (49,523), पेरू (45,487), पोलैंड (42,808), इंडोनेशिया (35,254), तुर्की (28,285), यूक्रेन (26,847), बेल्जियम (21,988) और कनाडा (21,810) हैं।

Comments


Upcoming News