दूसरे दिन बड़े स्कोर पर भारत की नजर, रोहित- रहाणे की जोड़ी होगी मैदान पर

Khoji NCR
2021-02-25 08:44:36

नई दिल्ली, । भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है। बुधवार 24 फरवरी को शुरू हुए इस मैच का आज दूसरा दिन है। पहले दिन अक्षर पटेल की शानदार गें

दबाजी के आगे पूरी इंग्लिश टीम पहली पारी में महज 112 रन पर सिमट गई थी। भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए थे। रोहित शर्मा 57 जबकि अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर खेल रहे थे। मैच के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारत की तरफ से 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरे इशांत ने पहली सफलता हासिल की। इसके बाद अक्षर पटेल और आर अश्विन ने मिलकर इंग्लैंड के 9 बल्लेबाजो के विकेट हासिल किए। अपना दूसरा टेस्ट खेलने उतरे अक्षर ने पहली पारी में 38 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। वहीं अश्विन ने 26 रन खर्च कर 3 सफलता हासिल की। भारत ने दूसरे दिन 33 रन के स्कोर पर ओपनर शुभमन गिल का विकेट गंवाया। 11 रन बनाकर वह जोफ्रा आर्चर के शिकार बने। इसके बाद अनुभवी चेतेश्वर पुजारा बिना खाता खोले जैक लीच की गेंद पर LBW होकर वापस लौटे। 27 रन पर बल्लेबाजी कर रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी लीच ने ही आउट किया। भारत की प्लेइंग इलेवन रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली(कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, वॉशिंग्टन सुंदर, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह। इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन जैक क्राउले, डॉम सिब्ले, जॉनी बेयरेस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जैक लीच, जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर और स्टुअर्ट ब्रॉड ।

Comments


Upcoming News