जिला में खेल प्रतिभाओं को निखाराने के लिए दी जाएगी हर प्रकार की सुविधाएं:- डीसी

Khoji NCR
2021-02-24 12:02:29

खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूंह। उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने आज मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज पल्ला में मेवात क्रिकेट लीग 5 का उद्घाटन रिबन काटकर व टॉस उछाल कर किया। उपायुक्त ने लोगों को संबोधित करत

हुए कहा कि मेवात में खिलाडीयों के लिए अच्छे खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने आम लोगों अपील की वो आगे खेल स्टेडियम को गोद ले सकता है, स्टेडियम के मरमम्मत और सौदंर्यकरण का सारा खर्चा जिला प्रशासन द्वारा वहन किया जाएगा। इस मौके पर उपायुक्त ने जिला में चल रहें विकास कार्यो व भविष्य में होने वाले विकास कार्यो के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिसम्बर माह में हमने 4ह्लद्ध प्रो कबड्डी लीग का समापन किया है, ओर हमे बड़ी खुशी होती है, जब मेवात के बच्चे हरियाणा स्तर पर सेलेक्ट होते है, व इस बार हमारी कबड्डी लीग से 2 बच्चों का सिलेक्शन हुआ है, जिसमे 1 बच्चा मुस्तकीम फिरोजपुर नमक से है, व दूसरा बच्चा मोंटी पुन्हाना से है। जो अप्रेल माह में पंचकूला में होने वाली नेशनल लेवल टूर्नामेंट में आपको खेलते दिखाई देंगे, वही अगर हम क्रिकेट की बात करे तो पिछले आईपीएल में शाहबाज़ शिकरावा को जब हमने पहली बार टीवी पर खेलते देखा तो, वह हम सब के लिए बहुत ही खुशी का पल था। ओपी अरोड़ा एओबी एग्रो फूडस प्राईवेट लिमिटेड ने बताया कि इस क्रिकेट लीग से हम मेवात के बच्चों को एक अच्छा प्लेटफार्म दे रहे है, और हम आशा करते है कि इस टूर्नामेंट में से नई नई प्रतिभाएं निकल कर सामने आएंगी। जो आगे चलकर इलाके का नाम रोशन करेंगे एओवी पिछले कई वर्षों से मेवात में खेलो को आगे बढ़ाने के लिए कार्यरत है। हम शिक्षा पर भी काफी काम कर रहे है, व हम क्रिकेट एशोसिएशन को भरोसा दिलाते है भविष्य में अगर आपको हमारी मदद की जरूरत होगी तो हम हमेशा आपकी मदद के लिए तत्पर रहेंगे। इस मौके पर एबीएस फाउडेशन से एसएस सन्धू, मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज पल्ला निदेशक खब्वाजा मौ. रफी, किक्रेट एसोसिएन नूंह के अध्यक्ष आबिद दानीबास, तौफिक अहमद, उपाध्यक्ष डा. हनीफ फिरोजपुर-नमक ,टेकचंद बंसल, अनिल सैनी, अब्बास आकेड़ा, धमेन्द्र कसाना जिला सूचना सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी आर.बी. चौपड़ा, जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

Comments


Upcoming News