सोहना में प्रथम गुरू श्री नानक देव प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली गई प्रभातफेरी

Khoji NCR
2020-11-24 09:37:38

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना शहर में प्रथम गुरू श्री नानक देव के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में ठंडी हवाओं के बावजूद हारमोनियम और ढोलकी बजाते हुए प्रभातफेरी निकाली। प्रभातफेरी निकालने से पहले सि

समाज के लोग पुराने बसअड्डा स्थित श्री सिंह गुरूद्वारे पर एकत्र हुए। ‘जो बोले सो निहाल-सत श्री अकाल’ का उदघोष करते हुए प्रभातफेरी पुराना बसअड्डा, पुरानी सब्जीमंडी, गर्मचश्मा श्री शिवकुंड, ठाकुरवाड़ा, पठानवाड़ा, राम मंदिर, लोहियावाड़ा, पुराना बस स्टैंड, गुरूद्वारा, फौहारा चौक, नगरपरिषद रोड, शिव चौक, जियाराम चौक, लेबर चौक, महाराजा अग्रसेन मार्ग, अनाजमंडी, अस्पताल रोड, शहीद भगत सिंह फौहारा चौक से होते हुए वापस पुराना बसअड्डा स्थित श्री सिंह गुरूद्वारा पहुंची। इससे पूर्व प्रभातफेरी में शामिल श्रद्धालुओं का जगह-जगह भव्य स्वागत-सत्कार हुआ। सरदार संत सिंह, सरदार अमृत सिंह, राजेन्द्र सिंह, गुरूमुख सिंह, जसवंत सिंह, गुरूबचन सिंह, सरदार प्रेम सिंह उनके साथ मौजूद श्रद्धालुओं ने बताया कि वह रोजाना ही ढोलक, चिमटा, हारमोनियम के साथ भजन, कीर्तन करते हुए बाजार और गली-गली में प्रभात फेरी निकाल कर धर्म का प्रचार-प्रसार कर रहे है। प्रभातफेरी में सभी परिवारों के छोटे-बड़े सदस्य शरीक होते है। उन्होने बताया कि इससे पहले यहां पर श्री गुरू ग्रंथ की छत्रछाया में गुरूद्वारा परिसर में 28 नवंबर को श्री अखंड पाठ का आयोजन होगा। कीर्तन दरबार में पंजाब से रागी जत्थों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। 30 नवंबर को सुबह के वक्त श्री अखंड पाठ साहिब के समापन के उपलक्ष्य में दोपहर एक बजे तक कीर्तन दरबार सजेगा। जिसके बाद गुरूद्वारा परिसर में विशाल अटूट लंगर आयोजित किया गया है। उन्होने बताया कि गुरू नानक देव प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में स्थानीय श्री सिंह गुरूद्वारा और आसपास लगते विभिन्न स्थानों व बाजार को रंग-बिरंगी आकर्षक लाइटों वाली विशेष जगमगाहट से सजाया-चमकाया जाएगा।

Comments


Upcoming News