सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर एपको इंफ्राटेक कंपनी द्वारा गांव सांचौली के समीप लगाए गए प्लांट के मैनेजर की बीती देर रात किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी। मैनेजर की हत्या के बाद हत्यारोपी भाग निकल
े में कामयाब हो गया। मृतक की पहचान रोहित शर्मा पुत्र रोशनलाल मूल निवासी तुलसासिंह नगर, थाना व जिला जालंधर, पंजाब हालआबाद एपको इंफ्राटेक प्लांट मैनेजर गांव सांचौली, थाना व ब्लॉक सोहना के रूप में हुई है। सूचना पाकर सोहना देहात पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश कुमार, सीआईए पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार के साथ-साथ सर्कल एसीपी संदीप मलिक तथा डीसीपी साउथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और मामले की हर दृष्टिकोण से गहराई से जांच-पड़ताल में जुट गए। उपरोक्त कंपनी के प्लांट मैनेजर रोहित शर्मा की हत्या वाली खबर क्षेत्र में जंगल में आग की तरह फैल गई। आसपास गांवों के ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहना-पलवल सडक़ मार्ग पर बन रहे मुंबई हाईवे का निर्माण करने वाली एपको इंफ्राटेक कंपनी ने सोहना के गांव सांचौली के समीप अपना प्लांट लगाया हुआ है। इस प्लांट में रोहित शर्मा बतौर मैनेजर काम करते थे। बीती रात किसी व्यक्ति ने प्लांट मैनेजर रोहित शर्मा को गोली मार दी। जिस पर एपको इंफ्राटेक कंपनी में प्रशासनिक अधिकारी के रूप में कार्यरत अजय विक्रम सिंह ने तुरंत कंपनी अधिकारियों और पुलिस को मामले से अवगत कराया और बताया कि बीती रात करीब पौने बारह बजे कोई अंजान युवक आई-20 कार में सवार होकर कंपनी केे प्लांट पर आया। जब वहां मौजूद रोहित शर्मा ने उस अंजान व्यक्ति से रात में प्लांट पर आने का कारण जानना चाहा तो उसने रोहित शर्मा को निशाने पर लेकर गोली चला दी। गोली लगने से रोहित शर्मा घायल हो गए। इसी दौरान गोली चलाने वाला व्यक्ति गाड़ी में बैठकर भागने में कामयाब हो गया। जिसकी सूचना उन्होने तुरंत कंपनी अधिकारियों व पुलिस कंट्रोल रूम में दी और गोली लगने से घायल रोहित शर्मा को तुरंत एक बड़े अस्पताल में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने रोहित शर्मा को मृत घोषित कर दिया। रोहित शर्मा हत्याकांड में हत्यारे की पहचान कर उसे जल्द पकडऩे के लिए पुलिस कमिश्नर केके राव ने करीब आधा दर्जन भर स्पेशल पुलिस टीमें गठित कर आरोपी की पहचान कर उसे जल्द से जल्द पकड़े जाने के निर्देश दिए। पुलिस की सक्रियता काम आई और सोहना सीआईए पुलिस टीम ने रोहित शर्मा हत्याकांड को अंजाम देने वाले अनजान युवक की पहचान कर उसे चंद घंटों में ही गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। पकड़ में आए आरोपी की पहचान भीम सिंह राघव पुत्र डूंगर सिंह राघव निवासी गांव हिलालपुर, थाना रोजकामेव, जिला नूंह मेवात के रूप में हुई है। पुलिस ने जब पकड़ में आए आरोपी को पुलिस थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने खुलासा किया कि वह पहले टैक्सी चलाने का काम करता था लेकिन लॉकडाउन में उसका कामधंधा चौपट हो गया। जिसके बाद वह चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा। बीती तेईस फरवरी की रात वह सोहना-पलवल सडक़ मार्ग पर बन रहे मुंबई हाईवे का निर्माण करने वाली एपको इंफ्राटेक कंपनी के गांव सांचौली के पास बने प्लांट पर चोरी करने की नीयत से गया था लेकिन देर रात में भी वहां मौजूद कंपनी के मैनेजर ने उसको देख लिया और आने का कारण जानने का प्रयास कर प्लांट के भीतर जाने से रोकने लगा। जिस पर उसने गुस्से में आकर मैनेजर को सबक सिखाने के लिए उस पर गोली चला दी। गोली मैनेजर को लगने से उसकी मौत हो गई। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान का कहना है कि आरोपी से पूछताछ चल रही है। पुलिस आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि और भी अन्य अनसुलझी वारदातों को सुलझाने में मदद मिले। साथ ही उससे यह भी जाना जाएगा कि उसके साथ और कौन-कौन उसके साथी शामिल रहे है। पुलिस कमिश्नर केके राव ने रोहित हत्याकांड वाली ब्लाइंड गुत्थी को चंद ही घंटे में सुलझाने और हत्यारोपी को गिरफ्तार करने में कामयाब रही सोहना सीआईए पुलिस टीम की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए टीम को प्रथम श्रेणी प्रशंसापत्र व नकद इनाम देने का ऐलान किया है।
Comments