सफ़ाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा अपनी मांगो को लेकर26,11,2020को एक दिवस की हड़ताल करेगे

Khoji NCR
2020-11-24 08:57:33

ग्रामिण सफ़ाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा के महासचिव कामरेड सुभाष चन्द्र एडवोकेट व राज्य प्रधान जुगेश कुमार ने सयुक्त ब्यान प्रेस के नाम जारी किया ओर कहा की ग्रामीण सफ़ाई कर्मचारी यूनियन हरिय

णा अपनी मांगो को लेकर26,11,2020को एक दिवस की हड़ताल करेगे महासचिव व राज्य प्रधान जुगेश कुमार ने कहा की मुख्य माग ग्रामिण सफ़ाई कर्मचारीयो को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए तब तक न्युनतम वेतन दिया जाए व 28000हजार रुपया महीना दिया जाए गेस मास्क सफ़ाई के उपकरण व गेस मास्क दिया जाए मेडिकल सुविधा लागू किया जाए सरपंच द्वारा मनमाने तरीके से हटाने की कार्यवाही पर रोक लगाई जाए बेगार लेना बन्द किया जाए हर मास की 7तारीख को वेतन दिया जाए व बढा हुआ वेतन दिया जाए व ई एस आई कार्ड बनाकर दिया जाए व पी एफ चालू किया जाए श्रम कानूनों में बदलाव वापस लिया जाए गजेटिड छुट्टियाँ के अलावा साल में 45छुट्टियाँ लागू किया जाए पैन्शन व भविष्य निधि लागू किया जाए महिला कर्मचारी को मातृत्व लाभ व पुरूष कर्मचारी को चाइल्ड केयर लिव लागू किया जाए 250की आबादी पर एक सफ़ाई कर्मचारी लगाया जाए सफ़ाई कर्मचारीयो को पहचान पत्र नियुक्ति पत्र जारी किया जाए ड्रेस के 8000रूपया साल व 10000जोखिम भत्ता लागूकिया जाए मेडिकल सुविधा लागू किया जाए आदि मांगो को लेकर हड़ताल करेगे महासचिव व राज्य प्रधान ने ग्रामिण सफ़ाई कर्मचारीयो को आह्वान किया की 26नवम्बर की हड़ताल को सफल बनायें

Comments


Upcoming News