सोहना,(उमेश गुप्ता): डीटीपीई आरएस बाठ का कहना है कि सोहना व भौंड़सी में विकसित हो रही 10 कॉलोनियों का निरीक्षण कर उन्होने इन कॉलोनियों में अवैध रूप से निर्माण करने वाले लोगों की पहचान कर उनके खि
ाफ पुलिस थाने में मुकदमे दर्ज कराने और 10 दिन के भीतर पीले पंजे व बुलडोजर की मदद से निर्माण कार्यों को ढहाने का फैसला लिया है। साथ ही उन्होने कहा कि जिन कॉलोनियों में पहले तोडफ़ोड़ की कार्रवाई हो चुकी है, उन सभी कॉलोनियों का दोबारा से पुनर्निरीक्षण कराने के लिए जल्द अभियान चलाएंगे ताकि इन कॉलोनियों में तोडफ़ोड़ के बाद हुए निर्माणों की पहचान कर उन्हे भी समय रहते ढहाया जा सके। उन्होने बताया कि उन्होने सोहना ब्लॉक के भौंड़सी और नयागांव तथा सोहना में एटीपी आशीष शर्मा, डीटीपी प्रवर्तन आरएस बाठ व जेई अंकुर कुमार को साथ लेकर 10 कॉलोनियों का मौका-मुआयना किया है। यह वह कॉलोनियां है, जिनमें विभाग की तरफ से पहले तोडफ़ोड़ की गई थी। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि लगभग सभी कॉलोनियों में अवैध निर्माण दोबारा से चल रहे है और पहले की गई तोडफ़ोड़ की कार्रवाई के बावजूद लोग अवैध निर्माणों को करने से गुरेज नही बरत रहे है। ऐसे में जरूरी है कि किए गए अवैध निर्माणों को दोबारा से तोड़े जाने के लिए जल्द ही प्रभावी तरीके से अभियान चलाया जाए। जिसके लिए उन्होने निर्णय लिया है कि वह 10 दिन के भीतर दोबारा से अवैध निर्माणों को ढहाने के लिए तोडफ़ोड़ अभियान चलाएंगे। डीटीपी आरएस बाठ की माने तो औचक निरीक्षण व मुआयने के दौरान देखने में आया कि भौंड़सी, नयागांव व सोहना क्षेत्र में जगह-जगह धडल्ले से निर्माण कार्य चल रहे है। अंसल वर्सिलिया वाली लाइसेंयुक्त कॉलोनी में अवैध निर्माण होते मिले है तो अवैध कॉलोनियों में भी जगह-जगह अवैध निर्माण चलते देख टीम हैरान रह गई। जिस पर भौतिक जांच के लिए आई टीम ने निर्माणाधीन स्थलों के फोटोग्राफ लेने के साथ-साथ वीडियोग्राफी भी तैयार कराई है। टीम का कहना है कि दौरे के वक्त-वक्त जहां-जहां भी निर्माण कार्य होते मिले है, पहले वह उनकी अच्छे से जांच-पड़ताल करेंगे और जो भी चल रहे निर्माण कार्य गैर कानूनी पाए जाएंगे, उन्हे तोडऩे के लिए अगले हफ्ते में बड़े पैमाने पर तोडफ़ोड़ अभियान चलेगा।
Comments