सोहना,(उमेश गुप्ता): कोरोना संक्रमण दोबारा से बढऩे के बावजूद लोग इस बीमारी को हल्के में ले रहे है और सावधानियां बरतने की बजाय बिना मास्क लगाए, बिना सैनेटाइज हुए और बिना सामाजिक दूरी बनाए लोगों
ा जमावडा बाजार में नजर आ रहा है। दुकानदार हो या ग्राहक सभी स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की यहां पर अवहेलना करने से बाज नही आ रहे है। अगर ऐसे ही हालात रहे तो आने वाले वक्त में कोरोना संक्रमण इतना फैल सकता है कि शायद समय रहते नियंत्रित करना मुश्किल हो जाए। चाहे कोरोना संक्रमण से लड़ऩे के लिए भले ही वैक्सीन आ गई है लेकिन खतरा अभी टला नही है। कोरोना के बढ़ रहे मामलों ने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को एक बार फिर चिंता में डाल दिया है। अगर अनदेखी यू ही जारी रही तो कोरोना संक्रमण के मामलों में क्षेत्र व जिले के हालात दोबारा महाराष्ट्र व केरल जैसे होने में देर नही लगेगी क्योकि संक्रमित जिलों की सूची में राज्य अभी भी अव्वल है। जिले में कुल संक्रमितों की तादाद 58 हजार को पार कर गई है, जो अन्य राज्यों के जिलों के मुकाबले सबसे ज्यादा है। इतना ही नही ज्यादा सक्रिय मरीज भी इसी जिले में है। जिले भर में 356 संक्रमित रोगी अभी तक दम तोड़ चुके है। अभी भी 2 रोगी वेंटिलेटर पर तो 2 रोगी आक्सीजन सपोट पर है। बावजूद इसके सोहना ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में देखने में आ रहा है कि लाकडाउन के बाद जब से शासन-प्रशासन ने कोविड-19 से बचाव के लिए पहले लागू की गई सभी पाबंदियों को हटा दिया है। आने-जाने पर लगी रोक हटाई है, बेवजह लोग पूरा दिन और रात घरों से बाहर आवाजाही कर रहे है। मुंह पर मास्क लगाने की बजाय बगैर मास्क के नजर आ रहे है और जो उंगली पर गिनने लायक मास्क लगा भी रहे है तो वह पर मुंह पर मास्क लगाने की बजाय मास्क को ठुडडी पर लगाए नजर आते है। मुंह पर मास्क तभी नजर आता है, जब सामने कोई पुलिसकर्मी नजर आ जाए। लापरवाही का आलम ये है कि सुबह व शाम पार्कों में भी लोग बिना मास्क लगाए सैर करने पहुंच रहे है तो बाजार में खरीददारी के वक्त शारीरिक दूरी का तनिक भी ख्याल नही रखा जा रहा है। सब्जी की थोक व खुदरा मंडी में व्यापारी हो चाहे ग्राहक, सभी प्रशासन की नाक के नीचे बिना मास्क लगाए, बिना सैनेटाइज किए, बिना सोशल डिस्टेसिंग बनाए सरेआम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की उल्लंघना करते नजर आ रहे है लेकिन कही-कोई, देखने-सुनने वाला नही है। स्वास्थ्य विभाग हो चाहे मार्किटकमेटी, नगरपरिषद हो चाहे पुलिस प्रशासन, इन सभी विभागों के स्थानीय अधिकारी कोरोना संक्रमण को दोबारा से फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की उल्लंघना करने वाले लोगों के चालान काटने की बजाय अपने कर्तव्य से विमुख होकर लापरवाही बरत रहे है। जिससे यहां कोरोना संक्रमण और ज्यादा फैलने के आसार बन रहे है। यहां पर डाक्टर महेश गोयल, डाक्टर राहुल सिन्हा, डाक्टर नितिन गोयल, डाक्टर नरेश पाहूजा, डाक्टर किरणपाल मंगला, डाक्टर सुरेश कालडा, डाक्टर चित्रा राठौर आदि का कहना है कि लोग लापरवाह हो चुके है। समय रहते लोगों को चाहिए कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की ईमानदारी से पालना करे। मुंह पर मास्क लगाकर ही घरों से बाहर निकले। थोड़ी-थोड़ी देर में साबुन-पानी से हाथ धोते रहे। खुद को सैनेटाइज करते रहे और सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखे। तभी हम सब मिलकर कोरोना से जंग लड़ सकेंगे। उन्होने कहा कि लोग जागरूक बने और कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए शिविरों में अपनी निशुल्क जांच कराए। देखने वाली बात ये है कि देश व राज्य में दोबारा से कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पहले कोरोना महामारी को बैकफुट पर लाने के बाद अब लोगों द्वारा इसे हल्के में लिए जाने से कोरोना दोबारा से भारी पडऩे लगा है क्योकि एक महीने पहले जहां राज्य में हर दिन कोरोना संक्रमित रोगी मिलने का ग्राफ 100 से नीचे गया था, वही अब 100 से ज्यादा संक्रमित मिल रहे है। खासकर एनसीआर में शामिल मिलेनियम सिटी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े है। मिलेनियम सिटी जिला उन जिलों में शामिल है, जहां कोरोना के सर्वाधिक मामले सामने आ रहे है। संक्रमण बढऩे का सबसे बड़ा कारण लापरवाही है। सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने से लोग परहेज कर रहे है तो भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी किसी तरह की कोई पाबंदी नही है। चाहे कोरोना संक्रमण से लड़ऩे के लिए भले ही वैक्सीन आ गई है लेकिन खतरा अभी टला नही है। देखा जाए तो देश के 6 राज्यों केरल, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब व जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होने से कोरोना संक्रमित सक्रिय मामले तेजी से बढ़े है। औसत निकाली जाए तो देश में हर घंटे में 551 संक्रमित सक्रिय मामले सामने आ रहे है। देश के उपरोक्त राज्यों में 86.3 प्रतिशत नए मामले सामने आए है। जिससे देश में दोबारा से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बन गया है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 के तहत लागू किए गए नियमों की पालना बहुत जरूरी है लेकिन इन नियमों की कही भी पालना देखने में नही आ रही है। बेपरवाह लोग लागू नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाकर ना केवल अपनी जान को खतरे में डाल रहे है बल्कि दूसरों की जान के लिए भी खतरा पैदा करने का काम कर रहे है।
Comments