ज्ञानचंद गुप्ता ने 3 करोड़ रुपये से बनने वाले तीन ट्यूब्वलों की बोरिंग का काम हवन एवं जलाभिषेक करके किया शुभारंभ।

Khoji NCR
2020-11-24 08:50:27

सुभाष कोहली। कालका/पंचकूला। जिले के गांव सकेतड़ी में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने 3 करोड़ रुपये से बनने वाले तीन ट्यूब्वलों की बोरिंग का काम हवन एवं जलाभिषेक करके शुभारंभ किया

उन्होंने बताया कि इस कार्य से साकेतड़ी के लोगों की पीने के पानी की समस्या का निदान हो जायेगा। उन्होंने बताया कि जल बिना जीवन अधूरा है। जल बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। पीने के लिये साफ पानी उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। केंद्र व हरियाणा सरकार की योजना हर घर में जल व हर घर में नल को धरातल पर लाकर हर घर तक जल पंहुचाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता भी है। नगर निगम के एक्शन अंकित ने बताया कि इस कार्य को पूरा होने में लगभग चार महीने का समय लगेगा। इन तीनो बोरिंग से लोगों को चार महीने बाद पीने का पानी मुहैया करवाया जा सकेगा। इस प्रोजैक्ट में 700 किलोलीटर का क्लीयर वाॅटर रिजर्वर भी बनेगा और पानी को साकेतड़ी के लोगों तक पंहुचाने के लिये पांच किलोमीटर लंबी पाईप लाईन भी बिछाई जायेगी। तीन करोड़ से बनने वाले इस प्रोजैक्ट को हम प्राथमिकता के आधार पर तैयार करवायेंगे। इस अवसर पर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, एक्शन अंकित, भाजपा के जिला प्रधान अजय शर्मा, पूर्व जिला प्रधान दीपक शर्मा, पंकज सूद एवं अन्य भाजपा के नेता मौजूद थे।

Comments


Upcoming News