भ्रामक प्रचार में न आये जनता, हरियाणा में हो रहा है निरंतर विकास चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।-हरियाणा में नौकरी भर्ती, हरियाणा के विकास से जुड़ी योजनाओं के प्रति भ्रामक प्रचार कर विपक्ष लोगों क
भड़काने का काम कर रहा है।आज विपक्ष की भूमिका ऐसी हो गई है, चाहे सरकार सही करें लेकिन उसको उसकी खिलाफत ही करनी है।साथ गलत तथ्य व झूठे प्रचार करना है।विपक्ष को चाहिए कि नैतिक मूल्यों का ध्यान रखकर अच्छे कार्यों की भी सराहना करें।आज हरियाणा विकास की पटरी पर दौड़ रहा है।जेजेपी-भाजपा सरकार की योजनाएं और नीतियां बहुत ही जनकल्याणकारी और प्रदेश में विकास करने वाली है। यह बात जेजेपी के प्रदेश प्रवक्ता योगेश हिलालपुरिया ने कहीं। हरियाणा की जनता के बारे में प्रदेश प्रवक्ता योगेश हिलालपुरिया ने बताया कि हमारे प्रदेश की जनता बहुत ही भोली-भाली हैं। जिसको विपक्ष की चाल और षड्यंत्र नजर नहीं आता।सहज ही उनकी बातों में आ जाती है। इसलिए जनता को भी अपने आंख-कान खुले रखने की आवश्यकता है ताकि अच्छे बुरे का ज्ञान हो सके। आज हरियाणा में नौकरी भर्तियों में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। हरियाणा के हरएक सेक्टर में नए-नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं।लेकिन उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के बढ़ते राजनीतिक कद से परेशान विपक्ष गलत आंकड़े और झूठी बयानबाजी कर लोगों को बरगलाने से बाज नहीं आ रहा। सच यह है कि सरकारी तंत्र को भ्रष्टाचार मुक्त करना, किसानों के प्रति सकारात्मक रवैया, नई मंडी स्थापना,फसल खरीद में तंत्र को मजबूत कर, प्रदेश में युवा नौकरी के लिए प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत आरक्षण बिल लाने सहित अनेक योजनाएं लाकर जेजेपी ने आम लोगों के साथ किसान व बेरोजगारों युवाओं का दिल जीतने का काम किया। जिला प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि लोकतंत्र में पक्ष और विपक्ष दोनों होने आवश्यक है लेकिन विपक्ष को अपनी भूमिका प्रदेश के विकास के प्रति सकारात्मक रखनी चाहिए। नैतिक व सामाजिक मूल्यों को भी महत्व देना चाहिए।
                        
              
              
Comments