कोरोना का प्रकोप जारी। 2 गज की दूरी और मास्क जरूरी है, का पालन करना है अनिवार्य : उपायुक्त आहुजा।

Khoji NCR
2020-11-24 08:47:00

सुभाष कोहली कालका। उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी करते हुए कहा वर्ल्ड स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को महामारी घोषित किया है और भारत सरकार व गृह विभाग की कोविड-19 को लेकर भी दिशा निर्देश

ै, 2 गज की दूरी और मास्क जरूरी है, का पालन करना अनिवार्य है। उपायुक्त ने आदेश जारी कर पुलिस उपायुक्त पंचकुला, हैल्थ विभाग, सभी इंसिडेंट कमांडर को सख्ती से इन आदेशों की पालना सुनिश्चित करने को और पब्लिक प्लेस, धार्मिक जगह, पार्क, योगा सेंट्रो, जिम्नेजियम, पब्लिक पार्क, इंस्टीट्यूट, वर्क प्लेस आदि पर मास्क नहीं पहनने वालों के चालान करवाना सुनिश्चित करें। सभी इंसिडेंट कमांडर को प्रतिदिन की ऐक्शन टेकन रिपोर्ट भेजनी होगी। हैल्थ विभाग ज्यादा भीड़ वाली जगह पर सेंपलिंग ज्यादा से ज्यादा लोगों की लेना सुनिश्चित करे। नगर निगम, एस्टेट ऑफिसर, एचएसवीपी पंचकुला अपने जुरिडिक्शन में इन आदेशों की पालना सुनिश्चित करें।

Comments


Upcoming News