पीटीआई-डीपीई टीचर्स के ट्रैनिंग शिविर के तीसरे बैच का समापन

Khoji NCR
2021-02-23 11:46:14

8 नवंबर से शुरु हुए शिविरों में 367 टीचर्स ने ली टै्रनिंग नूंह: हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद, हरियाणा योग आयोग तथा भारत स्वाभिमान की तरफ से लगाए जा रहे पीटीआई-डीपीई टीचर्स के योग प्रशिक्

षण शिविर के अंतिम बैच का मंगलवार को समापन हो गया। इस सात दिवसीय शिविर के तीसरे बैच की शुरुआत 17 फरवरी से हुई थी। इससे पहले दो बैचों को भी सात-सात दिन की टै्रनिंग दी जा चुकी है। समापन समारोह में पहुंचे डीपीसी डा. अब्दुल रहमान ने कहा कि शिविर में योग शिक्षकों ने कडी मेहनत कर टीचर्स को यह टै्रनिंग दी है। यह सही है कि सात दिन के शिविर में किसी को पारंगत नहीं किया जा सकता। लेकिन टीचर्स ने कम समय में ही पूरी लगन ने से यह टै्रनिंग पूरी की है। अब उनका दायित्व है कि वे अपने इस अनुभव का लाभ अपने स्कूल के बच्चों को दें। आज पूरा विश्व योग को अपना रहा है। भागदौड भरी इस जिंदगी में योग के माध्यम से ही व्यक्ति अपने शरीर को स्वस्थ रख सकता है। शिविर के बतौर नोडल ऑफिसर रहे आयूष विभाग से डा. रामअवतार शर्मा ने कहा कि व्यक्ति को उसका शरीर ईश्वर की अनुपम देन है। उसे स्वस्थ रखना हम सभी कत्र्तव्य है। उन्होंने सभी टीचर्स को मानव शरीर की संरचना को बारीकी से समझाया। डा. शर्मा ने टीचर्स को आदर्श भोजन व्यवस्था, भोजन व पानी को ग्रहण करने का तरीका तथा शारीरिक विकारों व उन्हें दूर करने के उपाय भी बताए। इससे पहले दिन की शुरुआत मुख्य योग शिक्षक डा. राजेश शास्त्री, मास्टर टै्रनर नीरज रानी, सहयोग शिक्षक लालचंद आर्य तथा ज्योति यादव द्वारा सुबह हवन से कराई गई। जिसके बाद योग शिक्षकों द्वारा सभी टीचर्स से शिविर में सिखाए गए सिलेबस का प्रैक्टिकल कराया गया। 367 टीचर्स ने ली टै्रनिंग: योग शिविर के कॉर्डिनेटर जेएस सैनी एडवोकेट ने बताया कि जिले में योग शिविर की शुरुआत 8 नवंबर को की गई थी। जिले के 367 टीचर्स को योग की टै्रनिंग के लिए चिन्हित किया गया था। जिसके लिए टीचर्स के ब्लॉक के मुताबिक तीन बैच बनाए गए थे। दिसंबर माह में कोरोना के कारण प्रदेश सरकार द्वारा शिविर को बंद करा दिया गया था। जिसके बाद शिविर को 8 फरवरी से फिर से शुरु कराया गया। मंगलवार को समापन समारोह के मौके पर एपीसी राजेश यादव, डा. अभिषेक, प्रिंसिपल फरियाद हुसैन आदि सहित स्कूल का अन्य स्टाफ तथा टीचर्स मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News