कंपनी के सामने से कैंटर चोरी-पुलिस ने किया मामला दर्ज

Khoji NCR
2021-02-23 11:02:54

सोहना,(उमेश गुप्ता): एक गांव में स्थित कंपनी परिसर के बाहर खड़े एक कैंटर को चोर चोरी कर ले गए है। कैंटर चोरी का पता उस वक्त चला, जब कैंटर मालिक ने बादशाहपुर पुलिस थाने में आकर कैंटर चोरी की सूचना

ी। सूचना के आधार पर पुलिस घटनास्थल का मौका-मुआयना कर हर दृष्टिकोण से मामले की गहराई से जांच-पड़ताल में जुटी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कैंटर मालिक राहुल निवासी गांव खांडसा की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ कैंटर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर उन्हे पकड़ा जा सके। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार राहुल निवासी गांव खांडसा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह ट्रांसपोर्ट का काम करते है और गांव बहरामपुर स्थित मधुसूदन कंपनी के बाहर उनका कैंटर खड़ा हुआ था। राजीव निवासी गांव परसहरा, थाना व जिला अलीगढ़, उत्तरप्रदेश को उन्होने इस कैंटर पर कई महीने से बतौर चालक रखा हुआ है। कैंटर चालक इस कैंटर को उपरोक्त कंपनी के बाहर खड़ा कर गया था और सुबह के वक्त ड्राईवर वहां आया तो कैंटर वहा नही मिला। तब उसने कैंटर चोरी की सूचना उन्हे दी। वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और काफी खोजबीन के बाद कैंटर ना मिलने पर पुलिस थाने में आकर कैंटर चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Comments


Upcoming News