भौंड़सी में पुलिस नाके के समीप बुलेट मोटरसाइकिल पर चोरों ने किया हाथ साफ

Khoji NCR
2021-02-23 11:02:32

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना के गांव भौंड़सी में भौंड़सी-रिठौज मोड पर बदमाशों को पकडऩे के लिए सीआईए पुलिस के लगाए गए नाके के समीप से एक बुलेट मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है। जिससे जाह

र है कि वाहन चोरों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि अब वह पुलिस की नाक के नीचे से वाहन चोरी कर ना केवल अपनी उपस्थिति का एहसास करा रहे है बल्कि पुलिस को भी एक तरह से खुला चैलेंज सा दे रहे है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने पीडि़त रणधीर सिंह निवासी भौंड़सी की शिकायत पर अज्ञात वाहन चोर के खिलाफ बुलेट मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुटी है। पुलिस भरोसा दे रही है कि मोटरसाइकिल चोरी करने वाले चोरों की पहचान कर उन्हे जल्द पकड़ा जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव भौंड़सी के रहने वाले रणधीर सिंह ने भौंड़सी-रिठौज मोड पर सीआईए पुलिस नाके के समीप अपना कार्यालय खोला हुआ है। रोजाना की तरह उन्होने अपनी बुलेट मोटरसाइकिल कार्यालय के बाहर खड़ी कर रखी थी। जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। बुलेट मोटरसाइकिल चोरी का पता उस वक्त चला, जब रणधीर सिंह को खड़ी की गई मोटरसाइकिल नजर नही आई तो रणधीर सिंह ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में मोटरसाइकिल चोरी की सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। देखने वाली बात ये है कि भौंड़सी-रिठौज मोड पर बदमाशों खासकर वाहन लूट और वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वालों को पकडऩे के लिए ही यहां पर सीआईए पुलिस की टीम ने नाका लगाया हुआ है क्योकि वाहन चोरी करने वाले कई बदमाश साइबर सिटी में वाहन चोरी कर भौंड़सी-सोहना के रास्ते मेवात में आवाजाही कर वारदात करते है। इसी को देखते हुए इस पुलिस नाके पर 24 घंटे पुलिस जवान तैनात रहते है। बावजूद इसके पुलिस नाके के समीप से मोटरसाइकिल का चोरी होना ना केवल हैरानी वाली बात है बल्कि एक तरह से यह वाहन चोर का पुलिस को दिए गए चैलेंज से कम नही है। देखना अब यह है कि पुलिस वाहन चोर को कब तक पकडऩे में कामयाब होगी और चोरी हुई बुलेट मोटरसाइकिल को कब तक बरामद कर पाएगी?

Comments


Upcoming News