भौंड़सी में कृषि योग्य भूमि में काटे गए प्लॉटों में हो रहे निर्माण कार्यों ने तेजी पकड़ी

Khoji NCR
2021-02-23 10:58:53

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना ब्लॉक के भौंड़सी और नयागांव में एटीपी आशीष शर्मा, डीटीपी प्रवर्तन आरएस बाठ व जेई अंकुर कुमार की अगुवाई में विभागीय टीम ने भौतिक जांच के लिए अंसल वर्सिलिया वाली लाइसे

ंसयुक्त कॉलोनी व भौंड़सी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों का औचक दौरा किया। देखने में आया कि भौंड़सी क्षेत्र में जगह-जगह धडल्ले से निर्माण कार्य चल रहे है। अंसल वर्सिलिया वाली लाइसेंयुक्त कॉलोनी में अवैध निर्माण होते मिले है तो अवैध कॉलोनियों में भी जगह-जगह अवैध निर्माण चलते देख टीम हैरान रह गई। जिस पर भौतिक जांच के लिए आई टीम ने निर्माणाधीन स्थलों के फोटोग्राफ लेने के साथ-साथ वीडियोग्राफी भी तैयार कराई है। टीम का कहना है कि दौरे के वक्त-वक्त जहां-जहां भी निर्माण कार्य होते मिले है, पहले वह उनकी अच्छे से जांच-पड़ताल करेंगे और जो भी चल रहे निर्माण कार्य गैर कानूनी पाए जाएंगे, उन्हे तोडऩे के लिए अगले हफ्ते में बड़े पैमाने पर तोडफ़ोड़ अभियान चलेगा। देखने में आ रहा है कि भौंड़सी क्षेत्र में भूमाफियाओं द्वारा जगह-जगह कृषि योग्य भूमि पर अवैध रूप से काटे गए प्लॉटों में चल रहे निर्माण कार्यों ने तेजी पकड़ ली है। हो रहे निर्माण कार्यों को देखकर साफ नजर आ रहा है कि निर्माण कार्य करने व कराने वालों को प्रशासन अथवा तोडफ़ोड़ दस्ते का जरा भी भय नही है। लोगों में यह चर्चाएं भी तेजी से चल रही है कि अवैध कॉलोनियों में कृषि योग्य भूमि पर अवैध रूप से काटे गए प्लॉटों पर बने रहे मकानों में बिजलीनिगम द्वारा बिजली के कनेक्शन भी धड़ाधड़ जारी कर मीटर दिए जा रहे है और रात के अंधेरे में अवैध रूप से बोरवैल भी जमकर हो रहे है। जितनी भी कॉलोनियों में जहा-जहा भी अवैध रूप से निर्माण कार्य चल रहे है, वहां-वहां दीवारों पर बोरवैल कराने के लिए संपर्क करने हेतू लोगों ने अपने नाम व नंबर लिखवाए हुए है और उन्ही नंबरों पर संपर्क कर बोर कराने के इच्छुक लोग रात के अंधेरे में बोर कराकर जलदोहन करने से बाज नही आ रहे है। शासन-प्रशासन द्वारा अवैध कॉलोनियों और निर्माणों में विकास कार्य तथा बिजली के खंभे व मीटर लगाने पर रोक के बावजूद देखने में आ रहा है कि भौंड़सी-नयागांव के तहत लगने वाली विभिन्न कॉलोनियों में जगह-जगह लकड़ी की बल्लियों के सहारे बिजली के तारें डालकर लोग निगम से मिलकर मीटर लगवा रहे है तो सोहना तहसील में धारा-7ए के तहत भौंड़सी समेत जिन गांवों की रजिस्ट्रियों पर रोक है, तहसील कार्यालय में उन गांवों विशेषकर भौंड़सी एरिया में कृषि योग्य भूमि पर काटी जा रही अवैध कॉलोनियों की बिना एनओसी तहसील में छोटे-छोटे टुकड़ों में हो रही रजिस्ट्र्रियों पर पूरी तरह रोक लगी हुई है। ऐसे में भूमाफिया ग्रेटरनोएडा की तहसील में जाकर खरीददारों के नाम भूमि की जीपीए करा रहे है। लोगों में यह चर्चाएं जोर पकड़ रही है कि संबंधित अधिकारी को ये अच्छे से ज्ञात होता है कि जिस जगह की जीपीए हो रही है, वह कृषि योग्य भूमि है और वहां अवैध रूप से कॉलोनी काटकर प्लाट काटे गए है। आज भी भौंड़सी आसपास क्षेत्र की बिना तकसीम और बिना एनओसी के हो रही ग्रेटरनोएडा जाकर हो रही जीपीए की बदौलत भूमाफियाओं द्वारा प्लाटों की रजिस्ट्रियों के नाम पर भोलेभाले गरीब लोगों का जमकर आर्थिक शोषण हो रहा है। सूत्रों की माने तो पहले भी कई बार जब डीटीपीई की तरफ से अवैध कॉलोनियों में हुए निर्माणों को धराशायी करने के लिए पील पंजा चलाया गया, तब भी यह सामने आया कि शासन-प्रशासन की रोक के बावजूद बिना डीटीपीई की एनओसी के सोहना तहसील कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों द्वारा बिना एनओसी अवैध कॉलोनियों में कृषि योग्य भूमि पर काटे गए प्लाटों को गैर मुमकिन प्लाट बताकर भ्रष्टाचार और घोटाले को अंजाम देने वाले मामले का खुलासा हुआ था। जिसके बाद तहसील कार्यालयों के कम्पयूटरों में बिना एनओसी के रजिस्ट्रियां ना उठाने वाला प्रावधान लागू किया गया। जब भूमाफियाओं ने देखा कि बिना एनओसी वाली रजिस्ट्रियां कैसे भी नही हो पा रही है तो उन्होने इसका भी तोड़ निकाल लिया और अब खरीददारों को ग्रेटरनोएडा तहसील में ले जाकर उनके नाम की जीपीए करा रहे है।

Comments


Upcoming News