हथियार के बल पर लूट की वारदात करने आये आरोपियों को देसी कट्टा सप्लाई करने का आरोपी गिरफ्तार ।

Khoji NCR
2021-02-23 10:38:44

थाना लाडवा पुलिस ने हथियार के बल पर लूट की वारदात करने आये आरोपियों को देसी कट्टा सप्लाई करने का आरोपी गिरफ्तार | थाना लाडवा पुलिस ने हथियार के बल पर लूट की वारदात करने आये आरोपियों को देसी कट्

ा सपलाई करने का आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र करनैल सिंह वासी फुसगढ जिला करनाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल ने दी। यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 20 फरवरी 2021 को रोबीन पंजेटा पुत्र जसमेर सिंह वासी जैनपुर जटान ने थाना लाडवा पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसके पास अपनी लगभग 40 किले जमीन है| उसका मैन सड़क पर खेतो में पानी का टयुबैल है| उसके टयुबैल पर 3 बिहारी मजदुर रहते है| जो उसके खेतों में दिहाडी-मजदुरी का काम करते है| दिनांक 20 फरवरी 21 को सुबह वह अपने खेतों में हर रोज कि तरह घुमने गया था| जब वह टयुबैल पर जाकर बिहारी लोगों से बात कर रहा था कि उसी समय उसके टयुबैल पर एक मोटर साईकल न0 HR07S-8593 डिस्कवर पर तीन नौजवान लडके आये जिनके हाथ मे डण्डे बिन्डे थे| तीनों लडको ने मोटरसाईकल से उतरते ही उसको थप्पड मारा और उनमे से एक लडके ने उसकी गर्दन के उपर एक देशी कट्टा रख लिया और मोबाईल वा पैसे छिन लिये थे। जब यह तीनों नौजवान लड़के अपनी मोटर साईकल पर सवार होकर भागने लगे तो मोटर साईकल सहित गिर गये थे जिनमें से दो लड़कों को मौका पर पकड लिया गया था तथा एक लडका भागने में कामयाब हो गया । पकडे गये एक लडके की पेन्ट की जेब से नजायज हथियार मिला था । उन्होंने उनके नाम-पते पूछे तो असला वाले लड़के ने अपना नाम दीपक उर्फ दीपू पुत्र धर्मपाल वासी पखाना थाना तरावडी करनाल व दुसरे ने आशिष पुत्र सुखविन्द्र कुमार वासी गादली कुरुक्षेत्र बताया| उन्होंने तीसरे लड़के का नाम पता पूछा तो उसका नाम रवि उर्फ रन्चो पुत्र काला वासी गादली बताया| जिनकी सुचना तुरन्त तुरंत थाना लाडवा पुलिस को सुचना दे दी थी। सुचना मिलते ही मौका पर प्रबंधक थाना लाडवा निरीक्षक प्रेम चन्द, उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, हवलदार कश्मीर सिंह व चालक ए एस आई अशोक कुमार की टीम ने आरोपियों को काबू करके थाना लाडवा में हथियार के बल पर लूटपाट तथा असला अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया| आरोपियों को अदालत में पेश करके 2 दिन के रिमांड पर लिया गया था | रिमाण्ड अवधि के दौरान आरोपियों ने पुलिस की पुछताछ में बताया कि वह यह देसी कट्टा उन्होंने गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र करनैल सिंह वासी फुसगढ जिला करनाल से खरीदा था। पुलिस ने नाजायज असला सप्लाई करने के आरोप में गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र करनैल सिंह वासी फुसगढ जिला करनाल को फुसगढ से काबु करके गिरफ्तार कर लिया । जिसको माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।

Comments


Upcoming News