नवाब समसुद्दीन स्टेडियम हुआ बदहाली से बेहाल।

Khoji NCR
2021-02-23 10:35:49

चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- नवाब समसुद्दीन स्टेडियम दिन पर दिन बदहाली से बेहाल नजर आ रहा है। जो कि लोग वहां जुआ ताश खेलते है तथा वहां कुछ शराबी शराब पीने के लिए आते हैं तथा पार्क में ही गंदगी फै

ला जाते है जोकि अब वह शराबियों का अड्डा बन चुका है। जबकि नगर पालिका ने यहां पर युवाओं के लिए व्यामशाला भी बनवाई है। दिल्ली अलवर हाईवे रोड के पास स्थित पार्क में लोग सुबह सुबह प्रातः काल की सैर करने के लिए आते हैं परंतु दोपहर होने के पश्चात वह ताश व जुआरियों का अड्डा बन जाता है। वही कुछ चरवाहे अपनी गाय भैंस बकरीयों को चराने के लिए इस पार्क में लेकर आते हैं जोकि पार्क की हरी-भरी घास तथा हरे भरे पेड़ों की पत्तियों को अपने मवेशियों को खिलाते हैं जबकि वहां पर नगर पालिका ने एक चौकीदार भी नियुक्त कर रखा है। लेकिन अब वह चौकीदार नगर पालिका द्वारा हटा दिया गया है जिसकी वजह से नवाब शमसुद्दीन पार्क अपनी बदहाली के आंसू रो रहा है। इससे तीन साल पूर्व उपमंडल नागरिक अधिकारी प्रशांत अटकान ने इस पार्क के लिए लाखों रुपए नगरपालिका द्वारा खर्च कर लोगों के लिए समर्पित किया था।जबकि इससे पूर्व तीन चार महीने पहले शहर के युवाओं ने पार्क को साफ सुथरा रखने के लिए नपा चेयरमैन अशोक गुर्जर को ज्ञापन भी दे चुके हैं परंतु वहां पर कोई भी नपा सफाई कर्मी सफाई के लिए नहीं आता है। जिसमें एक कंप्लेंट पुलिस टीम को भी दे चुके हैं ताकि पुलिस वहां पर गस्त पर रहे और पार्क की हरियाली बनी रहे ताकि कोई असामाजिक तत्व, जुआरी व चरवाहे पार्क को खराब ना कर सके। क्या कहते हैं नपा चेयरमैन अशोक गुर्जर। नगर पालिका चेयरमैन अशोक गुर्जर का कहना है कि हमने पहले से ही चौकीदार नियुक्त कर रखा है आज यह उसकी लापरवाही नजर आई है कल ही नया चौकीदार नियुक्त कर दिया जाएगा और पार्क को हरा भरा रखा जायेगा।

Comments


Upcoming News