गांव आटा के पास सोहना इंडरी रोड गांव कोठला में हुआ रेल लाइन पर हादसा।

Khoji NCR
2020-11-24 08:17:34

एनसीआर/ सोनू नूह। इडरी खण्ड के गांव आटा के पास रेलवे फ्रेट कॉरिडोर के पुल के निर्माण के समय अचानक ऊपर से लोहे का एंगल का बहुत बड़ा हिस्सा नीचे गिर गया लेकिन गनीमत रही कि इस दौरान नीचे कोई मजदूर

नहीं थे। इससे एक बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया इस मामले की सूचना पाकर रोजका मेव थाना पुलिस ने दर्जनों जवान मौके पर पहुंचे उन्होंने जाकर निर्माण कार्य पर जुड़े मजदूरों एवं अन्य लोगों को से जानकारी ली रोजका मेव थाना प्रभारी अरविद व उनके सहयोग सोहन लाल ने बताया कि रेलवे कॉरिडोर का निर्माण में सोमवार को पुल के ऊपर कार्य कर रही ट्रेन ऑपरेटर की लापरवाही से लोहे का एंगल का एक बहुत बड़ा हिस्सा नीचे गिर गया मौके पर मौजूद लोगों को सूचना पर पुलिस ने जायजा लिया। लेकिन गनीमत यह रही कि दौरान इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ हालांकि पुल के नीचे खड़ी बोलेरो गाड़ी जरूर क्षतिग्रस्त हुई इसके अलावा किसी को तरह की कोई नुकसान नहीं हुआ उन्होंने बताया कि इस कार्य में एलेटी कंपनी द्वारा किसी प्रकार की कोई भी शिकायत उनको नहीं दी है गनीमत यह रही कि हादसे के समय ठंड की वजह से यातायात न के बराबर था इससे हादसा बड़ा होने से बच गया मजदूरों के लिए सुरक्षा का इंतजाम नहीं आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को कहना है कि निर्माण के स्तर पर सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा जा रहा है निर्माण में लगे श्रमिकों को सुरक्षा की दृष्टि से ने तो सेफ्टी जैकेट पहने हैं और न ही हेलमेट निर्माण स्थल पर से बचाव के लिए भी कोई इंतजाम नहीं है।

Comments


Upcoming News