सोहना,(उमेश गुप्ता): इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला का जन्मदिन सोहना हलके में कार्यकर्ताओं ने परोपकार दिवस के रूप में मनाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इनसो के जिलाध्यक्ष मो
ित तंवर एडवोकेट की अगुवाई में इनसो कार्यकर्ता पवन भारद्वाज, गौरव भाटी,कनव बहकी,नवीन सरपंच, प्रवेश तंवर,संदीप चंदीला, राहुल प्रधान ने आपस में चंदा एकत्रित कर 100 किलो गुड़ और हरा चारा खरीद कर गांव घाटाअमीरपुर स्थित गौशाला में आए और वहां पल रही गायों को अपने हाथों से गुड़, चना व हरा चारा खिलाया। इस मौके पर मौजूद गौभक्तों के बीच बोलते हुए इनसो के जिलाध्यक्ष मोहित तंवर एडवोकेट ने गौसेवा को सबसे बड़ी सेवा बतलाया और भविष्य में भी सदैव गौशाला के कार्यों में अग्रणी रहने का विश्वास दिलाया। उपस्थित गऊ प्रेमियों के बीच गौ माता के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होने बताया कि गाय में सभी देवी-देवताओं का वास होने के बदौलत ही गाय को देवों से भी ऊपर माना गया है। उन्होने गाय को लक्ष्मी माता की जनक और समस्त प्राणियों को सुख देने वाली बतलाते हुए कहा कि गायों का समुदाय जिस स्थान पर बैठकर निर्भयतापूर्वक सांस लेता है, वहां का वातावरण स्वयंमेव शुभ, शुद्ध एवं पापविहीन, जीवनरक्षक और मंगलकारी हो जाता है। वही गाय के पंचगव्य दूध, दही, माखन, गौमूत्र, गोबर के प्रयोग से मनुष्य को सुख-समृद्धि, शांति के अलावा शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक विकास, तरक्की उन्नति होती है और नित्य प्रतिदिन सेवन से प्राणी के शरीर की लाईजाज से लाईजाज बिमारियां शनै: शनै: दूर हो मनुष्य काया निरोगी बन जाती है। तत्पश्चात इनसो के जिलाध्यक्ष मोहित तंवर एडवोकेट अपने साथियों के साथ गांव घाटाअमीरपुर के आसपास झुग्गी-झोपडिय़ों में पहुंचे और निर्धन परिवारों के बीच लडडू वितरित किए और गरीब बच्चों को लडडू के साथ-साथ फल भी वितरित किए गए।
Comments