म्यांमार में तख्यापलट के खिलाफ प्रदर्शन तेज, प्रसिद्ध अभिनेता गिरफ्तार, फेसबुक ने डिलिट किया सेना का मेन पेज

Khoji NCR
2021-02-21 08:03:04

यंगून, । म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन तेज हो गया है। बल प्रयोग के बावजूद प्रदर्शन थम नहीं रहे। इस बीच एक प्रसिद्ध अभिनेता और को तख्तापलट के विरोध का समर्थन करने के लिए गिरफ्त

र कर लिया गया। उनकी पत्नी ने इसकी जानकारी दी। इनकी गिरफ्तारी देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले में शनिवार को प्रदर्शनकारी पर फायरिंग के बाद हुई। इसमें दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। गत एक फरवरी को तख्तापलट के बाद शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों में यह सबसे बड़ी हिंसा बताई गई। वहीं फेसबुक ने रविवार को सेना का मुख्य पेज डिलिट कर दिया। कंपनी ने यह कार्रवाई हिंसा भड़काने पर रोक लागने को लेकर मानक तहत की है। अभिनेता, लू मिन, उन छह हस्तियों में से एक हैं, जिन्हें बुधवार को सेना ने विरोध भड़काने वाला कानून के तहत वांटेड घोषित किया था। इन आरोपों में दो साल की जेल की सजा हो सकती है। लू मिन ने यंगून में कई विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लिया है। उनकी पत्नी, खिन सबाई ऊ ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि पुलिस यंगून में उनके घर आई थी और उनके पति को लेकर गई। पत्नी ने बताया कि उन्होंने जबरन दरवाजा खोला और उन्हें उठाकर ले गए और यह भी नहीं बताया कि वे उन्हें कहां ले जा रहे हैं। वो उन्हें रोक नहीं पाईं। सैन्य प्रवक्ता झा मिन मिन तुन ने मंगलवार को एक समाचार सम्मेलन में कहा कि सेना संविधान के तहत कार्रवाई कर रही है। इसे अधिकांश लोगों का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने हिंसा को उकसाने के लिए प्रदर्शनकारियों को दोषी ठहराया। राजनीतिक कैदियों के लिए सहायता समूह ने शनिवार बताया कि तख्तापलट के संबंध में अब तक 569 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गौरतलब है कि गत एक फरवरी को नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) की सरकार को अपदस्थ करके म्यांमार की सेना सत्ता पर काबिज हो गई। आंग सान सू की समेत देश के कई शीर्ष नेताओं को हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद से देश में विरोध प्रदर्शन जारी है। इसको रोकने के प्रयास में कई शहरों में कर्फ्यू लगा दी गई है। इंटरनेट पर भी पाबंदी है।

Comments


Upcoming News