कोलकाता ने 20 लाख में खरीदे इस गेंदबाज ने अपने डेब्यू वनडे मैच में ली हैट्रिक, कर दिया कमाल

Khoji NCR
2021-02-21 07:51:22

नई दिल्ली, । किस्मत को चमकने में वक्त लगता है, लेकिन कुछ ही लोग ऐसे होते हैं, जिनकी किस्मत रातोंरात चमक जाती है। ऐसा ही कुछ हिमाचल प्रदेश के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा के साथ हुआ है। 2019 में फर्स्ट क्

लास क्रिकेट में डेब्यू करने वाले वैभव अरोड़ा ने इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली और इसके ठीक बाद उनको कोलकाता नाइट राइडर्स ने आइपीएल 2021 के लिए नीलामी में 20 लाख की बेस प्राइस में खरीद लिया। बात यहां खत्म नहीं होती, क्योंकि उन्होंने अपना आइपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करते ही एक कमाल का रिकॉर्ड बना दिया है। वैभव अरोड़ा ने लिस्ट ए यानी वनडे क्रिकेट में डेब्यू करते हुए पहले ही मैच में हैट्रिक ली है। विजय हजारे ट्रॉफी 2021 के एलीट ग्रुप डी के राउंड वन के मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ दाएं हाथ के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने हिमाचल की टीम के लिए लगातार तीन गेंदों पर तीन बल्लेबाजों को आउट कर हैट्रिक ली। दरअसल, वैभव अरोड़ा ने महाराष्ट्र के खिलाफ कुल 7 ओवर गेंदबाजी करते हुए कुल 45 रन खर्च किए, लेकिन 4 विकेट भी उन्होंने चटकाए। शुरुआत में वे महंगे साबित हुए, लेकिन पारी के आखिरी ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर तीन बल्लेबाजों को उन्होंने चलता किया। इस तरह वे महंगे साबित होने से भी बचे और एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया कि वे लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू करते हुए हैट्रिक लेने वाले हिमाचल के पहले गेंदबाज हैं।

Comments


Upcoming News