सोहना,(उमेश गुप्ता): ओवरलोड वाहनों पर नकेल कसने के लिए जैसे ही आरटीओ पुलिस की गाड़ी सडक़ पर आई तो ओवरलोड वाहन माफिया ने आरटीओ गाड़ी पर ही गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया लेकिन आरटीओ पुलिस की गाड़ी चल
ा रहा वाहन चालक, इंस्पेक्टर और पुलिस जवान ओवरलोड वाहन माफिया के मंसूबों को पहले ही भाप गए और गाड़ी के पास से कूदकर झाडिय़ों में जा गिरे। टाटा कंटेनर की टक्कर से आरटीओ गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है जबकि आरटीओ इंस्पेक्टर शमसुदीन तथा कांस्टेबल प्रवीण कुमार व सुनील कुमार को चोटें आई है। गनीमत ये रही कि पुलिस जवान हादसे में बाल-बाल बच गए। पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार के अनुसार जब रात के वक्त आरटीओ इंस्पेक्टर शमसुदीन अन्य पुलिस जवानों के साथ सडक़ किनारे ओवरलोड वाहनों को पकडऩे के लिए वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान एक टाटा कंटेनर चालक ने आरटीओ गाड़ी को टक्कर मारने का प्रयास किया लेकिन गनीमत ये रही कि पुलिस के जवान हादसे में बाल-बाल बच गए। जिन जवानों को चोटे आई है, उन्हे उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया है जबकि टाटा कंटेनर चालक वाहन समेत भागने में कामयाब रहा है। सूचना पाकर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और भाग निकले वाहन चालक को मय वाहन पकडऩे के लिए सभी रास्तों की नाकेबंदी कर दी लेकिन समाचार लिखे जाने तक आरटीओ गाड़ी में टक्कर मारकर भागने वाला वाहन चालक व वाहन अभी पुलिस के हाथ नही लग पाया है।
Comments