सोहना,(उमेश गुप्ता): तेज रफ्तार में बेलगाम दौड़ रही एक कार ने सामने से आ रहे सवार ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो पलट गया। हादसे को देख आते-जाते राहगीर रूक गए और जैसे-तैसे पलटे ऑटो के नीचे दबे
ोगों को निकाला। घायलों की तादाद 4 बताई गई है, जिसमें ऑटो चालक भी शामिल है। घायलों को नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया। नागरिक अस्पताल में ऑटो चालक की हालत बिगड़ती देख डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया है। हादसे के बाद कार चालक घटनास्थल से कार समेत भागने में कामयाब रहा है जबकि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। समाचार लिखे जाने तक घायलों के सही नाम-पते ज्ञात नही हो पाए है लेकिन बताया जा रहा है कि घायलों में से एक किरयाणा कारोबारी है। जिसने गांव सिलानी में परचून की दुकान खोली हुई है। इसके अलावा ऑटो चालक की पहचान 45 वर्षीय शाहुन पुत्र कन्हैई के रूप में हुई है। जिसके हाथ, पैर, मुंह, छाती व सिर में गंभीर चोटें लगी है। हादसा सोहना के गांव सिलानी के समीप हुआ है। सूचना पाकर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और हादसे का कारण जानने में जुटी है। क्षतिग्रस्त ऑटो को सडक़ किनारे कर आवाजाही सुचारू बना दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा उस वक्त हुआ, जब गांव सिलानी में परचून की दुकान चलाने वाला एक व्यापारी सोहना शहर से सामान खरीद कर सवारी ऑटो में सामान के साथ शहर सोहना से गांव सिलानी के लिए चला कि गांव सिलानी के समीप पहुंचने पर सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने अचानक ऑटो को टक्कर दे मारी। जिससे ऑटो अनियंत्रित हो गया और ऑटो चालक ऑटो पर नियंत्रण नही कर पाया। अचानक लगी टक्कर से ऑटो पलट गया। हादसे को देख आते-जाते राहगीर रूक गए और जैसे-तैसे पलटे ऑटो के नीचे दबे लोगों को निकाला। घायलों की तादाद 4 बताई गई है, जिसमें ऑटो चालक भी शामिल है। घायलों को नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया। नागरिक अस्पताल में ऑटो चालक की हालत बिगड़ती देख डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया है। हादसे के बाद कार चालक घटनास्थल से कार समेत भागने में कामयाब रहा है जबकि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। समाचार लिखे जाने तक घायलों के सही नाम-पते ज्ञात नही हो पाए है लेकिन बताया जा रहा है कि 2 लोगों को मामूली चोटें लगी थी। व्यापारी को भी कम चोटें लगने से वह दूसरी सवारी गाड़ी से अपने सामान के संग अपने घर चला गया है जबकि ऑटो चालक को ज्यादा चोटें आने की वजह से डाक्टरों ने उसे बड़े अस्पताल के लिए रैफर कर दिया है। देखने वाली बात ये है कि सोहना शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में वाहन चालक यातायात नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाते हुए वाहनों को तेज रफ्तार में दौड़ाने से बाज नही आ रहे है। अधिकांश वाहन चालकों पर ना तो कागजात पूरे होते है और ना ही वह यातायात नियमों की पालना कर रहे है। दोपहिया वाहन बिना नंबरी धडल्ले से बेरोकटोक सडक़ों पर दौड़ रहे है तो कम उम्र के नाबालिग व नौसिखियां भी बिना नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिलों को बिना लाइसेंस-कागजातों के सडक़ों पर दिन-रात धडल्ले से दौड़ाकर लागू यातायात नियमों को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे है। ऐसे में क्षेत्र में कार्यरत यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली और बरती जा रही लापरवाही उनकी कार्यशैली पर उंगली उठा रही है।
Comments