सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर शहर पुलिस थाने के समीप से एक कार में सवार बदमाशों द्वारा एक युवक के हाथों से दिन-दहाड़े बैग छीनकर भाग निकलने का मामल सामने आया है। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब पीडि
़त व्यक्ति भोला मूल निवासी अलवर, राजस्थान पुलिस में आया और आपबीती पुलिस को बताते हुए खुलासा किया कि एक कार में सवार बदमाश दिन-दहाड़े उसके हाथों से बैग छीन ले गए है। बैग में दस हजार रुपए, जरूरी सामान था। साथ ही पीडि़त व्यक्ति ने पुलिस को बदमाशों की कार से भागते वक्त छीना गया एक बैग भी सौंपा है। पुलिस ने जब बैग खोला तो उसमें कुछ कागजात व 2 हजार रुपए के नकली नोट बरामद हुए। पुलिस पीडि़त व्यक्ति को लेकर तुरंत घटनास्थल पर गई और मौका-मुआयना कर जांच-पड़ताल में जुटी है। साथ ही इस मामले में संलिप्त रहे बदमाशों की पहचान करने व उनकी गाड़ी का नंबर जानने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है ताकि फुटेज के आधार पर बैग लूट में प्रयुक्त की गई गाड़ी का सही नंबर पता चले और बदमाशों की पहचान होने पर उन्हे जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार पीडि़त भोला ने सोहना सिटी पुलिस थाने में दी गई शिकायत में बताया है कि वह मूल रूप से राजस्थान के अलवर का रहने वाला है और सोहना शहर के पास एक कैफे में काम करता है। आज जब वह अपने घर जा रहा था तो दोपहर के वक्त स्थानीय रोडवेस बसअडडे के बाहर शहर पुलिस थाने के समीप वह सवारी वाहन की इंतजार में खड़ा था। इसी दौरान एक कार वहां आई। कार में सवार युवक उसे अलवर जाने की बात कहने लगे। साथ ही उसे बातों में उलझाकर कार सवार बदमाश उसका बैग लेकर मौके से भागने लगे। ऐसे में उसने भागने का प्रयास कर रहे बदमाशों की मंशा को भाप लिया और पकड़ो-पकड़ो का शोर मचाकर कार सवार बदमाशों में से एक के हाथ से बैग खीच लिया। जिस पर भोला तुरंत शहर पुलिस थाने में आया और आपबीती बताते हुए बदमाशों के हाथों से खीचे गए बैग को पुलिस को सौंपकर अपने असल बैग को बरामद कराए जाने व बदमाशों की पहचान कर उन्हे पकड़े जाने की गुहार लगाई। पुलिस पीडि़त व्यक्ति को लेकर तुरंत घटनास्थल पर गई और मौका-मुआयना कर जांच-पड़ताल में जुटी है। साथ ही इस मामले में संलिप्त रहे बदमाशों की पहचान करने व उनकी गाड़ी का नंबर जानने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है ताकि फुटेज के आधार पर बैग लूट में प्रयुक्त की गई गाड़ी का सही नंबर पता चले और बदमाशों की पहचान होने पर उन्हे जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। मामले की जांच कर रहे अनुसंधान अधिकारी अशोक कुमार का कहना है कि पुलिस ने फिलहाल पीडि़त भोला मूल निवासी अलवर हालआबाद सोहना की शिकायत पर कार सवार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ बैग लूट के आरोप में भादस की आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस रोडवेज बसअडडे के साथ-साथ आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और एक-एक कड़ी को जोडक़र जांच को आगे बढ़ा रही है ताकि फुटेज के आधार पर बैग लूट में प्रयुक्त की गई गाड़ी का सही नंबर पता चले और बदमाशों की पहचान होने पर उन्हे जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।
Comments