नही बन रहे गोल्डनकार्ड-पात्र हो रहे परेशान-गली-मोहल्लों में शिविर लगाने की उठ रही मांग

Khoji NCR
2021-02-20 10:28:37

सोहना,(उमेश गुप्ता): प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सोहना शहर के नागरिक अस्पताल में बनाए गए आयुष्मान केन्द्र पर पात्रों के गोल्डनकार्ड ना बनने से जरूरतमंद परेशान हो रहे है। अपने नाम व पह

ान का खुलासा ना किए जाने की शर्त पर आयुष्मान गोल्डन कार्ड ना बनने से परेशान कई लोगों व महिलाओं ने बताया कि वह कई दिनों से अपना गोल्डनकार्ड बनवाने के लिए चक्कर काट रहे है लेकिन गोल्डनकार्ड नही बन पा रहे है। कभी कहते है कि सर्वर डाउन है तो कभी कहते है कि नेट सिस्टम काम नही कर रहा है तो कभी नागरिक अस्पताल में खोले गए आयुष्मान सेवा केन्द्र पर सुबह से शाम तक लटका मोटा ताला जरूरतमंदों को मुंह चिढ़ाता नजर आता है। ऐसे में पात्र अपना गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए बार-बार नागरिक अस्पताल में इधर से उधर धक्के खा रहे है लेकिन कही, कोई देखने, सुनने वाला नही है। परेशान लोग जब शिकायत लेकर प्रवर चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में जाते है तो डयूटी वक्त में भी एसएमओ के कार्यालय में मौजूद ना होने अथवा मीटिंग की आड़ में चाय पर गपशप करने से वह चाहकर भी उनसे अपने मन की बात नही कर पाते और वापिस लौट रहे है। कई घंटों से नागरिक अस्पताल में आयुष्मान सेवा केन्द्र केे खुलने की इंतजार में कई घंटे से बैठे लोगों ने आपबीती बताते हुए कहा कि वह कई महीनों से शहर के नागरिक अस्पताल में बनाए गए आयुष्मान केन्द्र पर पात्रों के गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए आ रहे है। कभी केन्द्र के दरवाजे पर ताला लगा मिलता है तो कभी यहां कार्यरत कर्मचारी डयूटी वक्त में भी मौजूद नही मिलता और यदि भूले से किसी भी दिन मिल जाए तो उसका रटा-रटाया एक ही बहाना होता है कि सर्वर सिस्टम काम नही कर रहा है। इसलिए कम्पयूटर नही चल पा रहा है। आप फिर किसी दिन आ जाना। शहर के विभिन्न वार्डों के साथ-साथ देहात के विभिन्न गांवों से आने वाली महिलाओं, बुजुर्गों का कहना है कि जब वह इस बारे में अपनी शिकायत लेकर नागरिक अस्पताल के प्रभारी व प्रवर चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में जाते है तो वह खुद ही डयूटी वक्त में मौजूद नही मिलते। उनके कक्ष का दरवाजा बंद मिलता है तो कभी मोटा ताला लगा नजर आता है तो कभी मीटिंग की आड़ में चाय पर गपशप करने से वह चाहकर भी उनसे अपने मन की बात नही कर पाते और वापिस लौट रहे है। परेशान लोगों की माने तो वह अपना गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए बार-बार नागरिक अस्पताल में इधर से उधर धक्के खा रहे है लेकिन कही, कोई देखने, सुनने वाला नही है। लोग सुबह-सवेरे आते है और परेशान होकर शाम को वापिस लौट जाते है। निराशा के अलावा उनके कुछ हाथ नही लग पा रहा है जबकि योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को अपना गोल्डन कार्ड बनवाना जरूरी है। पीडि़तों का कहना है कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नागरिक अस्पताल में आयुष्मान केन्द्र बनाया गया है, जहां पर पात्रों को प्रधानमंत्री के संदेश वाला पत्र और पात्रता सूची में परिवार को शामिल करने के लिए सभी परिजनों व उनके आधारकार्डों को लाया जाना अनिवार्य बनाया गया है। जब पात्र अपने परिजनों के साथ-साथ गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए व पात्रता सूची में ऑनलाइन नाम दर्ज कराने के लिए नागरिक अस्पताल में आते है तो पता चलता है कि कभी नेट काम नही कर रहा है तो कभी कम्पयूटर सिस्टम में खराबी आ गई है तो कभी इस केन्द्र में तैनात कर्मचारी डयूटी वक्त में भी मौजूद नही होता तो कभी केन्द्र के दरवाजे पर ताला लगा मिलता है तो कभी सरकारी अवकाश के चलते इस केन्द्र पर कोई नही मिलता है। जिससे नागरिक अस्पताल में बनाया गया आयुष्मान केन्द्र दिखावा ज्यादा साबित हो रहा है और पात्र लोग परेशान हो रहे है। अपने गांवों से वह सुबह-सवेरे परिवारों को लेकर आते है लेकिन पूरा दिन यहां बिताने के बाद भी उनका काम नही हो पा रहा है। कभी सर्वर डाउन तो कभी नेट सिस्टम के काम ना करने तो कभी कम्पयूटर में कोई खराबी आने के कारण लोग पूरा-पूरा दिन और आने-जाने में खर्चा बर्बाद कर शासन-प्रशासन को कोसते हुए बिना काम कराए बैरंग वापिस लौट रहे है। परेशान महिलाओं व लोगों की समस्या निवारण के लिए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष खटाना, युवा कांग्रेस के हलका अध्यक्ष अशोक उल्लावास ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर वार्ड के हर गली-मोहल्ले में गोल्डनकार्ड बनवाने के लिए शिविर लगाया जाना चाहिए और लगाए जाने वाले शिविर की पूर्व में जानकारी, मुनादी, सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया के जरिए दी जानी चाहिए ताकि प्रत्येक परिवार को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिले। यदि स्वास्थ्य विभाग ने जल्द इस तरफ ध्यान नही दिया तो कांग्रेस कार्यकर्ता अस्पताल गेट पर विरोध प्रदर्शन कर अस्पताल प्रभारी का घेराव करेंगे।

Comments


Upcoming News