चोरियों पर रोक लगाने के लिए चौकीदार व पुलिस मिलकर करेंगे गश्त : मनोज बजरंगी

Khoji NCR
2021-02-20 10:27:51

सोहना,(उमेश गुप्ता): स्थानीय व्यापारमंडल संघ के अध्यक्ष मनोज बजरंगी की माने तो शहर में हो रही चोरियों और आपराधिक वारदातों पर रोक लगाने के लिए अब पुलिस व चौकीदार रात के वक्त कंधे से कंधा मिलाकर

लेंगे ताकि चोरियों व आपराधिक वारदातों पर प्रभावी तरीके से रोक लगाने में मदद मिले। पुलिस प्रशासन के आग्रह पर स्थानीय व्यापारमंडल संघ ने शुरूआती चरण में 4 चौकीदार बाजार में लगाए जाने का फैसला लिया है। उन्होन बताया कि शहर में एक पखवाडे में बाजार में अलग-अलग स्थानों पर दस से ज्यादा दुकानों के ताले टूटे है तो आधा दर्जन के लगभग मोटरसाइकिल व स्कूटी चोरी हुई है। इसके अलावा नागरिक अस्पताल में कार्यरत डाक्टर चित्रा राठौर के साथ मोटरसाइकिल सवार झपटमारों ने दिन-दहाड़े मोबाइल छनैती की वारदात को अंजाम दिया। दुकानों के शटर व ताले तोड़े जाने, वाहन चोरी होने और महिला डाक्टर के साथ मोबाइल छनैती समेत सभी वारदातों में पुलिस अपराधियों को पकडऩा तो दूर अभी तक उनकी पहचान भी नही कर पाई है। जिससे महिलाएं दहशत में है तो व्यापारी खौफजदा है। स्थानीय व्यापारमंडल संघ के अध्यक्ष मनोज बजरंगी की माने तो शहर में हो रही चोरियों वाले मामले में व्यापारियों ने चोरों की हरकते सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद होने पर वह फुटेज भी पुलिस प्रशासन को मुहैया कराई है लेकिन अभी तक एक भी वारदात का खुलासा नही हो पाया है। उन्होने बताया कि इस मामले में व्यापारमंडल संघ से जुड़े व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सर्कल एसीपी संदीप मलिक से मिला और बढ़ती चोरियों पर चिंता जाहिर करते हुए रात के वक्त पुलिस गश्त बढ़ाए जाने की मांग की। तब एसीपी ने उनसे आग्रह किया कि रात में चौकीदार उपलब्ध कराया जाए। जिस पर व्यापारमंडल संघ ने बैठक कर फैसला लिया है कि रात के वक्त बाजार में गश्त के लिए शुरूआती चरण में 4 चौकीदार व्यापारमंडल संघ उपलब्ध कराएगा ताकि रात में पुलिस गश्त के साथ-साथ चौकीदार भी मुस्तैदी से गश्त करते हुए पुलिस के साथ तालमेल बनाकर चले और बढ़ रही चोरियों पर प्रभावी तरीके से रोक लगाने में मदद मिले।

Comments


Upcoming News