सिरसा : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के अंग्रेजी विभाग में स्नातक स्तर पर पढ़ाये जाने वाले विषयों को लर्निंग आउटकम बेस्ड करिकुलम फ्रेमवर्क (एलओसीएफ) को ध्यान में रखते हुए पाठ्यक्रम मे
सुधार एवं संशोधन को लेकर एक दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता मानविकी संकाय के अधिष्ठाता प्रो. उमेद सिंह ने की जिसमे विश्वविद्यालयों से संबंधित कालेज से 25 प्राध्यापकों ने हिस्सा लिया। प्रो. उमेद सिंह ने इस बात पर बल दिया कि बदलते प्रवेश एवं बदलती परिस्थितियों में स्थानीय एवं अंतर राष्ट्रीय स्तर की जरूरतों के अनुरूप पाठ्यक्रम में संशोधन अति आवश्यक है। उसी दिशा में सार्थक कदम के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। बतौर विषय विशेषज्ञ में रूप में विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के प्रो. अनु शुक्ला व प्रो. पंकज शर्मा ने अंग्रेजी भाषा व अंग्रेजी साहित्य व इनके तकनीकी की सहायता से पाठ्य -पठन पर जोर दिया। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के गणित विभाग द्वारा लर्निंग आउटकम कुरिकुलम फ्रेमवर्क विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के प्रो. कुलदीप बांसल ने विशेषज्ञ की भूमिका निभाई। गणित विभाग के अध्यक्ष प्रो. असीम मिगलानी ने कहा की गणित के पाठ्यक्रम में नवीनतम संशोधन एवं उद्योगजगत की मांग के अनुसार बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कुलदीप बांसल ने कहा कि इसके माध्यम से जो पाठ्यक्रम तैयार होगा उससे विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा मुहैया करवाने में मदद मिलेगी।
Comments