वॉलीबॉल प्रतियोगिता में ओएस एकेडमी महेंद्रगढ़ ने दादरी को हराया

Khoji NCR
2021-02-20 07:09:01

गांव नाथूसरी कलां स्थित चौधरी देवी लाल स्टेडियम में शुक्रवार को 40वीं हरियाणा सीनियर स्टेट वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ सचिव दुलीचंद, जिला पार्षद हरपाल कासनियां व

ूर्व सरपंच रणजीत कासनियां ने किया। महिला व पुरुष वर्ग में आयोजित वॉलीबॉल अकेडमी में हरियाणा से करीब 70 टीमें भाग ले रही हैं। शुभारंभ मैच में ओएस अकेडमी महेंद्रगढ़ की टीम ने दादरी की टीम को 25-17, 25-11 से हराया। दूसरे मैच में बाबा बुध नाथ अकेडमी की टीम ने सांगवान अकेडमी कुरुक्षेत्र को 25-20, 25-12 के अंतर से हराया। द्रोणाचार्य अकेडमी ने बादशाह क्लब को 25-19, 25-15 से हराया। खेलों की तरफ दें ध्यान युवा वर्ग : दूलीचंद वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव दुलीचंद ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों की तरफ ध्यान लगाना चाहिए। खेलों से मानसिक व शारीरिक क्षमता बढ़ती है। आपसी भाईचारा भी कायम रहता है। इस प्रकार के आयोजन से एकता का संदेश मिलता है। युवाओं को खेलों में ज्यादा से ज्यादा भाग लेना चाहिए। इस अवसर पूर्व मंत्री भागी राम, कश्मीर सिंह करीवाला, प्रकाश ममेरां, ज्ञान ज्योति स्कूल के संचालक अजब बैनीवाल, जगतपाल कासनियां, सतवीर सिंह, जुगलाल कासनियां, सुरजीत कड़वासरा, लीलू राम, दुलीचंद, गोपी राम, सहीराम, भगत सिंह, राकेश, मुकेश कुमार, कुलदीप सिंह, जॉनी शर्मा, जसवीर जाखड़, वेदपाल कासनियां,, राजकुमार कोच, रमेश कुमार मौजूद रहे।

Comments


  • LdnObhjJCHyi

    boujTdQvN

Upcoming News