बुख़ारका गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में छात्रों को बैग व स्टेशनरी की गई वितरित।

Khoji NCR
2021-02-19 10:58:20

चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।-नगीना खण्ड में गांव बुखाराका के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में सहगल फाउंडेशन ने फ्लोर डैनियल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से स्कूल के बच्चों को बैग में स्टेशन

री वितरित की। यह कार्य एसएमसी मेंबर, ग्राम पंचायत सदस्यों वे ग्राम विकास समिति के सदस्यों की देखरेख में किया गया। इस स्कूल में सहगल फाउंडेशन ने फ्लोर की पाठशाला के तहत स्कूल के अंदर काफी कार्य कराए हैं, जिससे गांव के स्कूल में सभी बच्चों को बेहतर सुविधा मिल सके। तथा शिक्षा के स्तर को सुधारने में मदद मिल सके। इस अवसर पर सहगल फाउंडेशन से सहायक कार्यक्रम अधिकारी नासिर हुसैन ने कोविड-19, के बारे में जानकारी दी। तथा स्कूल के रख रखाव के बारे में बताया। मौलिक मुख्य अध्यापक हारून खान ने बच्चों व उनके परिजनों को ऑन लाइन शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी। मुख्य शिक्षक देवेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर बच्चो को अवसर एप के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। गांव के सभी जिम्मेदार लोगो ने स्कूल का सहयोग करने व लड़कियों को ज्यादा से ज्यादा स्कूल भेजने की जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर गांव के सरपंच नफीस अहमद, सहाबुद्दीन, रजिया, हरीना , शिक्षक शमशेर सिंह सहित काफी जिम्मेदार लोग शामिल रहे।

Comments


Upcoming News