159 करोड़ की लागत से बरसाती पानी को इकटठा कर बढ़ाया जाएगा भूजलस्तर : जजपा नेता रोहताश खटाना रिठौजिया

Khoji NCR
2021-02-19 10:13:58

चेकडैम व नई बरसाती ड्रेन बनाकर 187 करोड़ लीटर बरसाती पानी बचाने की बनाई गई योजना सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना विधानसभा क्षेत्र से जजपा प्रत्याशी रहे चौधरी रोहताश खटाना रिठौजिया का कहना है कि जजपा

-भाजपा गठबंधन सरकार ने बरसाती पानी को इकटठा कर भूजलस्तर बढ़ाए जाने के लिए एक विशेष योजना बनाई है। जिसके तहत 159 करोड़ रुपए की लागत से भूजलस्तर को ऊपर उठाने के लिए चेकडैम नई बरसाती ड्रेन बनाकर 187 करोड़ लीटर बरसाती पानी इकटठा करने का प्लान बनाया गया है। योजना को सिरे चढ़ाने के लिए अरावली के आसपास चेकडैम और क्रीक का निर्माण किया जाएगा। जिससे करीब 49.56 करोड़ लीटर पानी की बचत होगी। इस प्लान पर 15.91 करोड़ रुपए खर्च होंगे। अरावली की पहाडिय़ों से तेज रफ्तार से आने वाली बरसाती पानी को बादशाहपुर डे्रन की बजाय एसपीआर से सीपीआर होते हुए नजफगढ़ डे्रन तक ले जाया जाएगा। इस ड्रेन में रिचार्ज बोरवैल बनाए जाएंगे। इस प्लान पर 136.58 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जिससे करीब 136 करोड़ लीटर पानी की बचत होगी। इस मौके पर युवा जजपा नेता श्योराज खटाना, कामरेड प्रताप सिंह, मार्किटकमेटी के पूर्व चेयरमैन शैलेश खटाना, गौतम एडवोकेट, व्यापारमंडल संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष टेकचंद बंसल, पूर्व जिलापार्षद उषा खटाना के प्रतिनिधि विजय दमदमिया, चौधरी विजयपाल सहरावत, मास्टर मोहर सिंह खटाना, डाक्टर नरेश शर्मा, किसान नेता विजय सिंह डागर, पंडित योगेश शर्मा हिलालपुरिया व सर्वजातीयसमाज के विभिन्न गांवों से आए लोगों समेत कई मौजूदा व पूर्व पार्षदों और आमंत्रितों ने भी अपने विचार रखे।

Comments


Upcoming News