सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर गांव ग्वालपहाड़ी व बालियावास में आज जमकर पीला पंजा चला। पीला पंजा चलने की शुरूआत होते ही लोग विरोध में उतर आए और कार्य में बाधा डाल हो रही तोडफ़ोड़ को रूकवाने का प्रय
ास किया लेकिन 150 से भी ज्यादा पुलिस जवानों की मौजूदगी और अधिकारियों के कड़े तेवर को देख लोगों का विरोध कोई काम नही आ पाया। तोडफ़ोड़ दस्ता बेरोकटोक तोडफ़ोड़ की कार्रवाई को अंजाम देता रहा। डयूटी मजिस्ट्रेट और भारी पुलिसबल को साथ लेकर तोडफ़ोड़ दस्ते ने कई पीले पंजों की मदद से 2 एकड़ भूमि में किए गए अवैध अतिक्रमणों, टीन-टप्पड़ों, बनाई गई चारदीवारियों, 25 पक्के कमरों आदि को ढहाकर ही दम लिया। गांव ग्वालपहाड़ी में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बने ढाबे को ढहाया गया है। तोडफ़ोड़ दस्ते का कहना है कि तोडफ़ोड़ का यह अभियान आगे भी वक्त-वक्त पर चलाया जाएगा। एक इंच भी सरकारी भूमि पर कब्जा नही होने दिया जाएगा।
Comments